1200 Cr कमाने वाली KGF 2 का 1 वजह से ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ सकती है शाहरुख खान की 250 करोड़ी पठान

Published : Nov 06, 2022, 08:03 AM ISTUpdated : Nov 06, 2022, 08:38 AM IST
1200 Cr कमाने वाली KGF 2 का 1 वजह से ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ सकती है शाहरुख खान की 250 करोड़ी पठान

सार

शाहरुख खान की फिल्म पठान का टीजर जबसे रिलीज हुआ है, ये सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ये फिल्म एक वजह से केजीएफ 2 के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे सकती है। बता दें कि पठान 2023 में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में आए फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है। जिस तरह से फिल्म के टीजर को रिस्पॉन्स मिला उसे देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट का कहना कि शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी करेंगे। हालांकि, कुछ लोगों को टीजर पसंद नहीं आया और इसे ट्रोल्स का भी सामना करना है। लेकिन बावजूद इसके पठान को लेकर बज बना हुआा। रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिटिक्स इस फिल्म को गेमचेंजर की तरह देख रहे हैं और कहा जा रहा कि ये एक वजह से साउथ स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) को ओपनिंग डे के कलेक्शन में मात दे सकती है। 


जीरो के बाद लंबा ब्रेक और अब शाहरुख खआन की वापसी
शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में आई फ्लॉप फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को पसंद नहीं आया। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑडियंस को न फिल्म की कहानी पसंद आई और न ही शाहरुख का किरदार। इस फिल्म के बाद से शाहरुख किसी और फिल्म में नजर नहीं आए। 4 साल का लंबा ब्रेक लेने के बाद वे वापसी कर रहे हैं और क्रिटिक्स का कहना है कि ये फिल्म उनके लिए गेम चेंजर साबित होगी और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाएंगी। पठान को एक एक्शन-थ्रिलर के साथ ही मसाला फिल्म भी कहा जा रहा है। 


1 वजह से KGF 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन को देगी टक्कर
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पठान को एक धांसू कमर्शियल फिल्म कहा जा रहा है। फिल्म में शाहरुख एक स्पाइ का किरदार निभा रहे हैं। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। आपको बता दें कि इस साल साउथ की फिल्म केजीएफ 2 ने देश-दुनिया में जमकर धमाल मचाया और शानदार कलेक्शन किया। फिल्म ने 53 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। पठान को लेकर कहा जा रहा हैं कि ये केजीएफ 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है इसकी वजह यह कि फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और उनकी फिल्म वॉर ने पहले दिन 51.60 का कलेक्शन किया था और इसी को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट अनुमान लगा रहे हैं कि पठान दिखा सकती हैं। बता दें कि केजीएफ 2 के रिलीज होने से पहले सिद्धार्थ की फिल्म वॉर के पास पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड था। 
 

 

ये भी पढ़ें
इस FLOP फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई से भी इतनी पीछे है कैटरीना कैफ की फोन भूत, जानें 7 मूवीज का हाल

10 DISASTER फिल्में कैटरीना कैफ की, इनसे हुआ करोड़ों का घाटा, खुद के दम पर नहीं दी 1 भी HIT

FLOP की लिस्ट में नंबर 1 पर अक्षय कुमार, BOX OFFICE पर पीटे आमिर-रणवीर-शाहिद भी, करोड़ा का घाटा

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP में एक भी इंडियन नहीं, इसका अभी तक नहीं टूटा रिकॉर्ड

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border vs Border2: 'बॉर्डर' से 23 गुना ज्यादा बजट में बनी बॉर्डर 2, जानें दोनों फिल्मों के चौंकाने वाले आंकड़े
Border 2 के बाद बनेगी बॉर्डर 3, सनी देओल की फिल्म पर आया सबसे बड़ा अपडेट