- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 24 हजार करोड़ कमाने वाली दुनिया की नंबर 1 फिल्म है ये, TOP 10 में एक भी इंडियन मूवी नहीं, पूरी लिस्ट
24 हजार करोड़ कमाने वाली दुनिया की नंबर 1 फिल्म है ये, TOP 10 में एक भी इंडियन मूवी नहीं, पूरी लिस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
2009 में आई जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था। फिल्म ने धुंरधर कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 24 हजार 214 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। कमाई के मामले में अभी तक इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया।
एवेंजर्स एडगेम ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म दूसरे नंबर पर हैं। डायरेक्टर एंथनी रूसो और जोइ रूसो की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23 हजार 167 करोड़ की कमाई की थी।
1997 में आई फिल्म टाइटैनिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। डायरेक्टर जैम्स कैमरून की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। फिल्म ने 18 हजार 116 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
स्टार वार्स : द फोर्स अवेकन्स ये फिल्म 2015 में रिलीदज हुई थी। डायरेक्टर जेजे अब्राम्स की इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 17 हजार 118 करोड़ रुपए की कमाई की।
2018 में आई एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। डायरेक्टर एंथनी रूसो और जोइ रूसो की इस फिल्म ने 16 हजार 951 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
स्पाइडर-मैन : नो वे होम का भी जमकर क्रेज देखा गया। 2021 में आई डायरेक्टर जॉन वाट्स की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाते हुए 15 हजार 858 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
डायरेक्टर कोलिन ट्रेवोरो की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर खूब खलबली मचाई थी। 2015 में आई फिल्म ने 13 हजार 833 करोड़ का बिजनेस किया था।
2019 में आई फिल्म द लायन किंग का भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। डायरेक्टर जॉन फेवरोऊ की इस फिल्म ने 13 हजार 712 करोड़ की कमाई की थी।
डायरेक्टर जॉस व्हीडॉन की फिल्म द एवेंजर्स, जो 2012 में रिलीज हुई, ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। फिल्म ने 12 हजार 569 करोड़ का बिजनेस किया।
2015 में आई फिल्म फ्यूरियस 7 ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा किया। डायरेक्टर जेम्स वैन की इस फिल्म ने 12 हजार 547 करोड़ का बिजनेस किया था। ये फिल्म दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें
12 साल 45 फिल्म, जानें BOX OFFICE पर धमाल मचाने वाली भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की जिदंगी का ये सच
BOX OFFICE पर शाहरुख खान की इन 8 फिल्मों की हुई बुरी गत, 2 की कमाई इतनी कम कि चकरा जाए माथा
एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके
थैंक गॉड का BOX OFFICE पर बिगड़ा गणित, अब नए मिशन पर अजय देवगन, 100 करोड़ी इस फिल्म पर किया फोकस