- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बुरी तरह पिटीं शाहरुख खान की ये 8 फिल्में, BOX OFFICE पर हाल देख इज्जत बचाना हुआ मुश्किल
बुरी तरह पिटीं शाहरुख खान की ये 8 फिल्में, BOX OFFICE पर हाल देख इज्जत बचाना हुआ मुश्किल
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) का टीजर बुधवार को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। हालांकि, टीजर को सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। कुछ को फिल्म का टीजर पसंद आया वहीं, कईयों ने टीजर का नापसंद किया और कई कमियां भी निकाली। कुछ का कहना है कि टीजर में सिर्फ मारधाड़ ही दिखाई गई जबकि इसमें कुछ और डायलॉग्स को डालना चाहिए था। कुछ को फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लुक में नयापन नहीं दिखा, वहीं विलेन का रोल प्ले कर रहे जॉन अब्राहम के किरदार और लुक की तुलना फिल्म धूम से की जा रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान तक ट्रेंड कर रहा है। वैसे आपको बता दें कि शाहरुख बीते कई सालों से एक हिट के लिए तरस रहे हैं और उन्हें पठान से काफी उम्मीदें है। आज आपको इस पैकेज में शाहरुख खान की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटीं, नीचे पढ़ें...

आपको बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं। 2018 में आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म के साथ शाहरुख की भी जमकर किरकिरी हुई थी। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे।
2017 में आई शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। फिल्म बमुश्किल 64 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई।
कहा जाता है कि शाहरुख खान ने अपनी इमेज को बनाए रखने लिए फिल्म फैन बनाई थी। हालांकि, ये फिल्म भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।
2009 में आई शाहरुख खान की फिल्म बिल्लू भी बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हो गई। इरफान खान और लारा दत्ता के साथ वाली इस फिल्म ने 23 करोड़ का ही कलेक्शन किया।
2005 में आई शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म पहेली बॉक्स ऑफिस पर भी एक पहेली ही बनकर रह गई। फिल्म के हालात इतने खराब रहे कि इसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म महज 12.85 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।
शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश भी बॉक्स ऑफिस पर खआस कमाल नहीं कर पाई। गायत्री जोशी के साथ वाली ये फिल्म महज 16 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।
2001 में आई शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म अशोका सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरी गत हुई। फिल्म 11.54 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।
वहीं इसी साल यानी 2001 में आई फिल्म वन टू का फोर का कलेक्शन सुनकर तो होश ही उड़ जाएंगे। शाहरुख खान और जूही चावला की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 6.64 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
ये भी पढ़ें
थैंक गॉड का BOX OFFICE पर बिगड़ा गणित, अब नए मिशन पर अजय देवगन, 100 करोड़ी इस फिल्म पर किया फोकस
सबसे ज्यादा कमाने वाली शाहरुख खान की 10 लो बजट फिल्में, 4 मूवी ने कमाए इतने हिल गया BOX OFFICE
FLOP थैंक गॉड से मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा फिर भी बेपरवाह अजय देवगन, हरकतें देख लगा झटका
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।