- Home
- Entertianment
- Bollywood
- एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके
एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके
- FB
- TW
- Linkdin
इस साल मार्च में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड एक डिफरेंट जोनर की मूवी थी। इसकी कहानी रियल इंसीडेंट पर बेस्ड भी, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। दरअसल, इस फिल्म की रिलीज के हफ्तेभर बाद द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई, जिसने सिनेमाघरों के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी कब्जा कर लिया। और इसी वजह से झुंड फ्लॉप साबित हुई। फिल्म सिर्फ 15 करोड़ रुपए की कमा पाई।
इसी महीने यानी मार्च में ही अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई। ये एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म का कॉन्सेप्ट भी नया था, लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तब तक द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पूरी तरह से कब्जा कर लिया। और इसी वजह से फिल्म को दर्शक नहीं मिले। अक्षय ने एक इंटरव्यू में का था कि द कश्मीर फाइल्स की वजह से उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई। फिल्म 49 करोड़ ही कमा पाई।
अप्रैल में शाहिद कपूर की जर्सी रिलीज हुई। इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार बदला गया लेकिन जब इसे रिलीज किया गया तो उस वक्त साउथ की फिल्म केजीएफ 2 हिंदी बेल्ट में धमाका कर चुकी थी। जर्सी की स्टोरी लाइन अच्छी थी और शाहिद ने अपने किरदार को भी शानदार तरीके से निभाया था, लेकिन केजीएफ 2 की वजह से ये फिल्म मात खा गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपए की कमा पाई।
इसी महीने अप्रैल में ही रियल घटना पर आधारित अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 रिलीज हुई। फिल्म चूंकि वास्तविक घटना पर बेस्ड थी तो इसका कंटेंट भी सबसे अलग था, लेकिन केजीएफ 2 की वजह से रनवे 34 को ज्यादा दर्शक नसीब नहीं हुए। फिल्म 33 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।
मई में रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार रिलीज हुई। हालांकि, इस फिल्म का कॉन्सेप्ट पुराना था, लेकिन इसे न्यू स्टाइल में पेश किया गया, फिर भी दर्शकों ने इसे नकार दिया। पुरानी चीज को नए कलेवर दिखाना ऑडियंस को पसंद नहीं आया और फिल्म फ्लॉप साबित हुए। फिल्म सिर्फ 16 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
मई में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका कॉन्सेप्ट एकदम डिफरेंट था। फिर भी लोगों को पसंद आया, इसकी एक वजह ये भी रही कि फिल्म का प्रमोशन हाई लेवल पर किया गया और इसके बारे में लोग जान ही नहीं पाए और ये भी फ्लॉप हो गई। फिल्म महज 11 करोड़ ही कमा पाई।
जुलाई में आई फिल्म शाबाश मिठू भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। तापनी पन्नू की ये फिल्म महिला इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक थी। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू भी मिले और स्क्रिप्ट भी अच्छी थी, फिर भी फिल्म नहीं चली। दरअसल, इस फिल्म के आसपास कुछ मेगा स्टार की बिग बजट फिल्में रिलीज हुई, जिसकी वजह से ये फिल्म काम नहीं पाई। फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ की ही कमाई की।
वहीं, अक्टूबर में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड भी सबकुछ अच्छा होने के बाद भी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म की स्टोरी लाइन डिफरेंट है और ये कॉमेडी जोनर की फिल्म है फिर भी काम कर पाई। दरअसल, इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की राम सेतु रिलीज हुई और इस वजह से सिनेमाघरों में दर्शक बट गए।
ये भी पढ़ें
थैंक गॉड का BOX OFFICE पर बिगड़ा गणित, अब नए मिशन पर अजय देवगन, 100 करोड़ी इस फिल्म पर किया फोकस
सबसे ज्यादा कमाने वाली शाहरुख खान की 10 लो बजट फिल्में, 4 मूवी ने कमाए इतने हिल गया BOX OFFICE
FLOP थैंक गॉड से मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा फिर भी बेपरवाह अजय देवगन, हरकतें देख लगा झटका