शाहरुख खान FIFA World Cup 2022 के फाइनल में करने जा रहे ये काम, किस टीम को करेंगे चीयर

Published : Dec 15, 2022, 06:22 PM IST
शाहरुख खान FIFA World Cup 2022 के फाइनल में करने जा रहे ये काम, किस टीम को करेंगे चीयर

सार

किंग खान फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में मौजूद रहेंगे, वे अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन भी करेंगे, लेकिन वे किस टीम को चीयर करेगे, इस बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है।    

एंटरटेनमेंट डेस्क, King khan Promote Pathan In FIFA World Cup 2022 : 'पठान' को लेकर चल रहे विवाद के बीच शाहरुख खान कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन करेंगे। इससे पहले प्री-मैच कवरेज के दौरान, आयोजकों ने 'पठान' की एक क्लिप भी शेयर की थी, उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि  किंग खान 18 दिसंबर को फीफा विश्व कप फाइनल के दिन स्टूडियो में मौजूद रहेंगे।


शाहरुख खान की पोस्ट ने किया कंफर्म
इस बात की पुष्टि शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर की है, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेसी और एम्बाप्पे मैदान पर... @WayneRooney  ( Messi and Mbappe on the field) और मैं स्टूडियो में... 

 

 

किंग खान फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में मौजूद रहेंगे, वे अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन भी करेंगे, लेकिन वे किस टीम को चीयर करेगे, इस बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है।    

शाहरुख सेमीफाइनल के प्री मैच में मौजूद थे
इससे पहले, एसआरके ने क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच पहले सेमीफाइनल के प्री-मैच ब्राडकास्ट में हिस्सा लिया था, इस दौरान उन्होंने दर्शकों के लिए लुसैल स्टेडियम ( Lusail Stadium) के बारे में कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट बताए थे। बताए। उन्होंने ये भी बताया कि फुटबॉलर लियोनेल मेसी इसके इतने बड़े फैन क्यों हैं। 

पठान का टीज़र में दिखा किंग खान का दबंग अंदाज़
 

 

जनवरी में रिलीज होगी पठान'
शाहरुख खान चार साल के लंबे अंतराल के बाद एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे। यह मूवी अगले साल जनवरी में थिहटर में रिलीज़ होगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिकाओं में हैं।
 

ये भी पढ़ें
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP

कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE

करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS

सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई