आथिया की वेडिंग डेट से पिता सुनील शेट्टी हैं 'अंजान' बोलें-मुझे कंफर्म तारीख बताएं ताकि शादी में जा सकूं

Published : Dec 15, 2022, 04:37 PM IST
आथिया की वेडिंग डेट से पिता सुनील शेट्टी हैं 'अंजान' बोलें-मुझे कंफर्म तारीख बताएं ताकि शादी में जा सकूं

सार

क्रिकेट केएल राहुल (KL Rahul) और आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी की खबर बी टाउन में घूम रही है। जनवरी 2023 में दोनों शादी करेंगे इसे लेकर अफवाहें जोरों पर हैं। सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की वेडिंग डेट को लेकर उड़ रही अफवाहों का सच बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ((Athiya Shetty)  और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। जनवरी में इस कपल की शादी को लेकर अफवाहें जोरों पर हैं।  राहुल और अथिया इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं और नेटिजन्स उन्हें एक साथ देखना पसंद करते हैं। वे अक्सर एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं।  अब अथिया के पिता अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel shetty) ने उनकी शादी के बारे में खुलासा किया है।

हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने आथिया की शादी के बारे में खुलकर बात की और मजेदार जबाव दिया। ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'जब आपको कंफर्म तारीखें मिलें तो मुझे बताएं ताकि मैं शादी में शामिल हो सकूं।' उन्होंने कहा कि उन सभी अफवाहों के बारे में जानता हूं जो अब उनकी शादी के आसपास हैं। और मैं आपको बता सकता हूं कि मैं इसे तारीख के रूप में देख रहा हूं।  उम्मीद है कि जल्द ही, हमें पता चल जाएगा कि आखिर कब, कहां और क्या होगा।

21 से 23 जनवरी तक शादी समारोह की होगी धूम

मीडिया में खबर है कि पावर कपल की शादी समारोह 21 से 23 जनवरी तक होंगे। केएल राहुल के एक करीबी सूत्र के अनुसार कपल दिसंबर के 
अंत तक निमंत्रण भेजेगा और मेहमानों से 21 से 23 जनवरी के बीच आने के लिए कहेंगे। मीडिया में खबर है कि  हल्दी, मेहंदी, संगीत और बहुप्रतीक्षित शादी सहित सभी दक्षिण भारतीय शादी समारोह होंगे। शादी को कुछ ही दिन बचे हैं। इसलिए तैयारी जोरों पर है।

वेडिंग डेट छिपाने की सेलेब्स को है आदत

बता दें कि बॉलीवुड में शादी को लेकर कपल कुछ भी खुलकर नहीं बोलते हैं। विक्की कौशन-कैटरीना कैफ ने भी अपनी शादी की डेट लास्ट तक छुपाकर रखी थी। लेकिन पैपराजी के कैमरे से वो बच नहीं पाए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी का खुलासा लास्ट मिनट में किया था। सेलेब्स आखिरी दिन तक अपनी वेडिंग डेट को छुपाकर रखते हैं। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है वो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।

और पढ़ें:

'गोपी बहू' ने 'देवर' को छोड़ रचाई किसी और से शादी, तस्वीरें देख लोग बोले-देवोलीना को गेट वन गेट वन फ्री...

बेशर्म हुआ ये पाकिस्तानी मॉडल , रणवीर सिंह की तरह न्यूड फोटोशूट कराके मचा दिया बवाल

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर