
एंटरटनेमेंट डेस्क, Shahrukh Khan Pathan music will set fire : शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) चार साल बाद किसी फिल्म में नजर आएंगे। 2018 की उनकी फिल्म ज़ीरो ( Zero) के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद से उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान काफी समय से इंटरनेट पर धमाल मचा रही है। अब जबकि YRF के के वादे की पहली झलक देखने को मिल गई है, तो फैंस को इस मूवी का इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है। सूत्रों की मानें तो शाहरूख खान की इस फिल्म में सलमान खान भी एक कैमियो करने वाले हैं। काफी लंबे वक्त के शीत युध्द के बाद दोनों के बीच अब रिश्ते सुधर रहे हैं। पठान में जब दोनों स्टार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे तो फैंस के लिए ये किसी सेलीब्रेशन से कम नहीं होगा।
म्यूजिक डायरेक्टर ने किया ट्वीट-
संगीतकार शेखर (Shekhar Ravjiani) ने अपने स्टूडियो से एक पिक शेयर करते हुए, SRK की पठान फिल्म के म्यूजिक को इलेक्ट्रीफ्लाइंग बताया है।
संगीतकार शेखर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीरे के साथ म्यूजिक को बताया तोड़ू-
फैंस ने पूछी म्यूजिक रिलीज की डेट-
जब एक प्रशंसक ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पूछा कि वे पठान का संगीत कब रिलीज़ करेंगे, तो विशाल ददलानी ने जवाब दिया, “तोडू गाने हैं, जिसने भी सुने हैं सब ऐसा ही कहते हैं। बाकी, आप तक पहुंचे तब आप मुझे ज़रूर बताइयेगा" ।
पठान 2023 में बनी एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म में जान अब्राहिम और सीनियर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। इस मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।
ये भी पढ़ें-
एक बार फिर KING साबित हुए शाहरुख खान, जानें आखिर ऐसा क्या कर बैठे हर तरफ हो रही उनकी ही
न्यूड क्लिप पर धमकाने वालीं अक्षरा सिंह इस बार एयरपोर्ट पर दिखाने लगी हॉट एंड बोल्ड अदाएं, देखें पिक्स
बर्थडे गर्ल शक्ति मोहन की 11 हॉट और बोल्ड तस्वीरें
दिनेश लाल यादव ने आम्रपाली दुबे से किया लंबा लिपलॉक, एक्ट्रेस का डीप नेक ब्लाउज देख बहके निरहुआ
करवा चौथ पर पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच फंसे कपिल शर्मा, फिर दोनों के बीच हुआ जमकर घमासान
न्यूड क्लिप पर धमकाने वालीं अक्षरा सिंह इस बार एयरपोर्ट पर दिखाने लगी हॉट एंड बोल्ड अदाएं, देखें पिक्स