'द कपिल शर्मा शो' का अपकमिंग एपिसोड करवा चौथ स्पेशल होने वाला है। पहली बार कप्पू शर्मा की बीवी बिंदू शर्मा और गर्लफ्रेंड ग़ज़ल उनके लिए उपवास रखने वाली हैं। दोनों के बीच जो जंग होगी, वह देखना दिलचस्प होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करवा चौथ (Karwa Chauth) के मौके पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच बुरे फंस गए हैं। दोनों ने उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है और दोनों उन्हें हासिल करने के लिए लड़ रही हैं। ऐसा उनकी असल जिंदगी में नहीं, बल्कि रील लाइफ में हो रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड की, जिसका प्रोमो बुधवार को रिलीज किया गया।

कपिल ने शेयर किया प्रोमो

खुद कपिल ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, "मजाक मजाक में मामला सीरियस हो गया।" वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल की पत्नी का रोल कर कहीं सुमोना चक्रवर्ती दुल्हन की तरह सजकर अपने हाथ में करवा चौथ पूजा की थाली लिए हुए उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रहीं सृष्टि रोड़े से पूछती हैं, "तुमने किसके लिए करवा चौथ का व्रत रखा है।" जवाब मिलता है, "मैंने अपने कप्पू के लिए व्रत रखा है।" इस पर सुमोना कहती हैं, "कप्पू मेरा पति है।" सृष्टि कहती हैं, "कप्पू मेरा प्यार है।" इस पर सुमोना कहती हैं, "इतना भरोसा है मुझे अपने कप्पू पर कि मैं तुम्हे अपने कप्पू का पू भी नहीं लेने दूंगी।" सृष्टि पलटवार करती हैं, "मुझे तो पूरा कप्पू चाहिए।" यह सब देख खुद कपिल वहां आते हैं और पूछते हैं, "कोई मुझसे भी तो पूछ लो।" यह सुनकर परमानेंट जज की भूमिका में नजर आ रहीं अर्चना पूरन सिंह और बाकी सभी लोग हंस पड़ते हैं। करवा चौथ स्पेशल यह एपिसोड इस वीकेंड टेलीकास्ट किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद सोशल मे मीडिया यूजर्स भी फनी रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "कप्पू किसी का नहीं, गिन्नी का है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "किस किस को प्यार करूं वाला सीन क्रिएट हो रहे हैं भाई।" वहीं, कुछ लोग शो को बोरिंग बता रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "भाई डॉ. गुलाटी भी गया, फिर कृष्णा, अब शो में जान नहीं बची है।" एक यूजर का कमेंट है, "अब शो में पहले जैसी बात नहीं, जो मजा पहले आता था, अब नहीं। ज्यादातर ऐसा लगता है कुछ कलाकार ओवर एक्टिंग कर रहे हैं।"

Scroll to load tweet…

10 सितम्बर से शुरू हुआ सीजन

'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन 10 सितम्बर को शुरू हुआ है। शो में सुमोना चक्रवर्ती कप्पू की पत्नी बिंदू शर्मा, सृष्टि रोड़े उनकी गर्लफ्रेंड गजल का रोल निभा रही हैं। पिछले सीजन में नजर आए कृष्णा अभिषेक इस बार शो से गायब हैं। चंदन प्रभाकर भी इससे अलग हो चुके हैं। शो के अन्य आर्टिस्ट में कीकू शारदा, सिद्धार्थ सागर, इश्तियाक खान, गौरव दुबे शामिल हैं।

और पढ़ें...

Mili Teaser: फ्रीजर में बंद हुईं जान्हवी कपूर, माइनस16 डिग्री तापमान में लड़ रहीं जिंदगी की जंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी करने जा रहे शादी, जानिए कब और कहां होगी उनकी सेरेमनी?

लाल साड़ी में अंजलि अरोड़ा ने दिए सेंशुअल पोज, PHOTOS देख लोग बोले- दीदी का वायरल वीडियो किस-किसने देखा?

'Taarak Mehta...' फेम 'दया भाभी' को गले का कैंसर? भाई, 'जेठालाल' और प्रोड्यूसर ने बताई सचाई