'डंकी' से शाहरुख़ खान का नया LOOK हुआ लीक, वायरल फोटो देख लोग बोले- फ्लॉप होगी फिल्म

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी बिजी हैं। वे एक साथ तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म 'डंकी' के सेट से उनकी एक तस्वीर सामने आई है। जानिए इस तस्वीर को देखकर फैंस ने क्या रिएक्शन दिया...

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान लंदन में फिल्म 'डंकी' की शूटिंग कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म के सेट से हाल ही में शाहरुख खान की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में शाहरुख सेट पर खड़े क्रू मेंबर्स से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही जहां कुछ फैंस ने इसे शेयर करने वाले अकाउंट यूजर से अपील की कि वे इस फोटो को डिलीट कर दें। वहीं कुछ फैंस ने इसे फ्लॉप फिल्म ही घोषित कर दिया।

सिंपल चेक शर्ट में नजर आए किंग खान
तस्वीर में शाहरुख सिंपल चेक शर्ट और ब्लैक पैंट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वे अपने हाथ में एक कड़ा पहने भी नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पन्नू भी जल्द ही फिल्म के इस शेड्यूल में शाहरुख खान को जॉइन करेंगी। 

Latest Videos

यूजर्स बोले स्पॉइलर्स मत दो
फिल्म के सेट से इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस ने इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। कई फैंस ने अपील की इस तस्वीर को डिलीट कर दिया जाए और इसे और ज्यादा शेयर न किया जाए। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि शाहरुख इस तस्वीर में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। कुछ फैंस ने तो सेट की इस तस्वीर को देखकर ही कह दिया कि यह फिल्म फ्लॉप होगी। वहीं कुछ फैंस ने शाहरुख को हैंडसम भी बताया।

फुल सपोर्ट में उतरे कुछ यूजर्स 
वहीं कुछ यूजर्स फिल्म के फुल सपोर्ट में उतरे। उन्होंने कहा कि किसी भी अपकमिंग फिल्म के सेट से मिली जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। सोशल मीडिया यूजर्स को फिल्म की टीम के हार्ड वर्क के बारे में सोचना चाहिए जिसे वे कुछ लाइक्स के लालच में बर्बाद कर देते हैं।

अगले साल आएंगी तीन फिल्में
बता दें कि शाहरुख अगले साल लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। वे आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई 'जीरो' में नजर आए थे, जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, अब किंग खान की बैक टू बैक तीन फिल्मों रिलीज होंगी। वे दीपिका पादुकोण के अपोजिट ‘पठान’, नयनतारा के अपोजिट ‘जवान’ और तापसी पन्नू के अपोजिट ‘डंकी’ में नजर आएंगे।

और पढ़ें...

इस थ्रिलर फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी तारा सुतारिया, पहली बार निभाएंगी सोलो फीमेल लीड रोल

मिस वर्ल्ड से लेकर फोर्ब्स तक, जब प्रियंका चोपड़ा ने 8 बार किया देश का सिर गर्व से ऊंचा

बलात्कार, सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे ये 10 विवादित सीन लोगों ने मजे ले लेकर देखे, किसी ने विरोध तक नहीं किया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब