जानें कब आएगा शाहरुख खान की पठान का ट्रेलर, फर्स्ट पार्ट के बाद क्या सीक्वल पर भी किया जाएगा काम ?

Published : Jun 27, 2022, 08:35 AM ISTUpdated : Jun 27, 2022, 08:46 AM IST
जानें कब आएगा शाहरुख खान की पठान का ट्रेलर, फर्स्ट पार्ट के बाद क्या सीक्वल पर भी किया जाएगा काम ?

सार

शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म पठान से अपना लुक शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स से की बातचीत में फिल्म ट्रेलर के बारे में भी बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं। उनकी पहली फिल्म दीवाना 1992 में रिलीज हुई थी। शाहरुख ने इन 30 सालों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया। 30 साल पूरे होने की खुशी में उन्होंने अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) से अपना पहला लुक शेयर किया था, जिसमें उनका अंदाज काफी धांसू नजर आया। फैन्स को उनका लुक काफी पसंद आया था और सभी ने तारीफ भी की। वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से बातचीत भी की और बताया कि उनकी फिल्म पठान का ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है। उन्होंने बातचीत के दौरान हिंट दी कि फिल्म का ट्रेलर इस साल नवंबर या पिर दिसंबर में आ सकता है, बाकी मेकर्स तय करेंगे कि क्या करना है।


शाहरुख खान ने की पठान के सीक्वल पर भी बात
बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने फिल्म पठान के सीक्वल को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया- इस फिल्म पर सभी ने जमकर मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म सभी को पसंद आएगी। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि अगर फिल्म सेक्सेसफुल होती है कि तो इसके सीक्वल पर भी काम किया जाएगा, लेकिन यह सब मेकर्स पर डिपेंड करता है। आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख ने पठान से अपना पहला लुक शेयर किया था। साथ ही बताया था कि यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।


जवान की शूटिंग करनें मुंबई पहुंची नयनतारा
आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा उनके साथ लीड रोल में है। हाल ही में शादी के बंधन में बंधी नयनतारा हनीमून से लौट आई और वे जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। खबर तो यह भी है कि वे जवान की शूटिंग करने मुंबई पहुंच गई है। बता दें कि इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली बना रहे हैं। जवान के अलावा शाहरुख डंकी और टाइगर 3 में भी नजर आएंगे।
 

ये भी पढ़ें
कभी प्रियंका चोपड़ा ने पति को किया Kiss तो कभी सरेआम किया रोमांस, यहां एन्जॉय कर रही रोमांटिक वेकेशन

सेक्सी-हॉट अदाओं से भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला ने हिलाया इंटरनेट, 8 PHOTOS में देखें अबतक के बोल्ड लुक

इस संगीतकार की प्रॉपर्टी को लेकर मचा था खूब घमासान, जब खोला गया बैंक लॉकर तो उड़ गए थे सबके होश

किसी को मिली करोड़ों की कार तो किसी को पेंटिंग, जब इन 7 CELEBS को इस काम के बदले मिले कीमती तोहफे

पतली डोरी पर टिके बैकलेस टॉप में सेक्सी नजर आई हिना खान, दिखा अबतक का सबसे बोल्ड फिगर, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी