- Home
- Entertainment
- TV
- पतली डोरी पर टिके बैकलेस टॉप में सेक्सी नजर आई हिना खान, दिखा अबतक का सबसे बोल्ड फिगर, PHOTOS
पतली डोरी पर टिके बैकलेस टॉप में सेक्सी नजर आई हिना खान, दिखा अबतक का सबसे बोल्ड फिगर, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. हिना खान (Hina Khan) चाहे इन दिनों टीवी से गायब है लेकिन वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। वे आए दिन अपनी बोल्ड और सेक्सी फोटोज शेयर करती हैं। वहीं, कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसी फोटोज शेयर की कि सोशल मीडिया पर आग लगा दी। फैन्स उन्हें सेक्सी लेडी कहकर बुला रहे है। सामने आई फोटोज में वे पतली डोरी पर टिके पर्पल टॉप में कातिलाना पोज देती नजर आ रही है। उन्होंने एक के बाद बैकलेस टॉप में ऐसे पोज दिए कि फैन्स बेकाबू होकर उनकी फोटोज पर कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे देखें हिना खान के नए और सेक्सी फोटोशूट की कुछ ग्लैमरस फोटोज...

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है। वक्त के साथ उनके लुक में काफी चेंज देखने को मिला। अब वे काफी बोल्ड और सेक्सी नजर आने लगी है।
आपको बात दें कि हिना खान ने जब टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनका लुक एकदम डिफरेंट था। उस लुक में तो अब उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है।
हिना खान की सेक्सी फोटोज पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- सेक्सी लेडी। एक अन्य ने लिखा- दिलों पर राज करती है आप।
इसी तरह कईयों ने उनकी फोटोज पर कमेंट्स किए। कुछ ने उन्हें ब्यूटीफुल, सेक्सी, फैबुलस भी बोला। वहीं, कईयों ने आग और दिल वाली इमोजी शेयर कर कमेंट्स किए।
बता दें कि हिना खान को टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता से घर-घर में पहचान मिली थी। उन्होंने सीरियल में अक्षरा बहू का किरदार निभाया था।
टीवी सीरियलों के अलावा वे फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी है। वे इऩ दिनों रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में है।
ये भी पढ़ें
कोई 230 तो किसी का था 140 किलो वजन, अर्जुन कपूर से फरदीन खान तक, ऐसे फैट टू फिट हुए ये 8 स्टार्स
कभी सलमान खान का हाथ पकड़ आगे बढ़े थे अर्जुन कपूर लेकिन इश्कबाजी ने बना दिया भाईजान का दुश्मन
4 साल से घर बैठे हैं शाहरुख खान फिर भी कम नहीं हुए ठाठ-बाट, प्रॉपर्टी भी बढ़कर हो गई इतने करोड़
तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त