शाहरुख खान के बच्चे पठान के लिए नहीं इस फिल्म के लिए हैं एक्साइटेड, किंग खान ने #AskSRK में किया खुलासा

Published : Dec 17, 2022, 10:33 PM ISTUpdated : Dec 17, 2022, 10:37 PM IST
शाहरुख खान के बच्चे पठान के लिए नहीं इस फिल्म के लिए हैं एक्साइटेड,  किंग खान ने #AskSRK में किया खुलासा

सार

शाहरुख खान ने कई ट्वीट्स में अपने बच्चों सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान के बारे में बात की। उन्होंने ट्विटर पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन होस्ट किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan's children are excited for Avataard not for Pathan । शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने  फैंस  के साथ 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन को होस्ट किया । किंग खान ने अपने फॉलोअर्स से कहा, "आओ हम सब 15 मिनट के लिए #AskSRK करते हैं । इस दौरान एसआरके ने फैंस केस कई सवालों के जवाब में उन्होंने अपनी हेल्थ, फैमिली और खासतौर पर बच्चों  को लेकर खुलकर बात की है। 

बच्चों से मिली सबसे बेहतरीन तारीफ
एक ट्वीट में, एक फैंस ने शाहरुख से पूछा, "आपको अपने बच्चों से अब तक की सबसे बड़ी तारीफ मिली है?" इस पर बादशाह ने खुलासा किया, किस तरह उनके बच्चों ने उनसे कहा था. "पापा आप सबसे काइंड पर्सन हैं जिन्हें हम जानते हैं।" उन्होंने एक अन्य फैंस को जबाव देते कहा कि उनके बच्चे ही उनकी दुनिया हैं। 

पठान साइन करने की खबर फैमिली से की थी शेयर  
किंग खान ने यह भी कहा कि उन्होंने पठान की खबर सबसे पहले अपने परिवार के साथ शेयर की थी । दरअसल एक फैंस ने उनसे पूछा था कि आपने सबसे पहले किससे पठान के बारे में बात  की थी । 

पठान के लिए नहीं इस फिल्म का इंंतज़ार कर रही थी फैमिली

हालांकि, इस  सेशन में फैंस सरप्राइज़ रह गए जब शाहरुख खान ने बताया कि इस समय उनके बच्चे पठान के लिए बल्कि अवतार के लिए एक्साइटेड हैं। एक्टर ने कहा "फिलहाल हम सभी अवतार ( Avataar) के लिए उत्साहित हैं...#पठान जनवरी में।" इस सेशन में उन्होंने खुद को फैमिली का सबसे शरारती बच्चा भी बताया। 

उन्होंने सेशन खत्म करते हुए फैंस को बताया, "अब मेरी टीम मुझे काम के लिए बुला रही है। आप सभी से किसी और दिन बात करेंगे, जिनसे बात नहीं हो पाई हैं कृपया बुरा न मानें... अभी पिक्चर बाकी है। प्यार और समय देने के लिए थैंक्स, जल्द ही मिलते हैं थिएटर में..पठान।”

शाहरुख ने गौरी खान से शादी की है। इस कपल के  आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान तीन बच्चे हैं। वह अगली बार सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग एक्शन फिल्म पठान में दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- 

KIARA ADVANI ने बोल्ड आउटफिट में दिखाया हुस्न का जलवा, 'द कपिल शर्मा शो' में किया गोविंदा नाम मेरा का प्रमोशन

'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद
बेडरूम में मोनालिसा की इस अदा पर फिदा हो गए पवन सिंह, देखें हॉट एंड बोल्ड डांस के 6 पिक्स
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

30 years of Rani Mukerji: रणबीर कपूर ने रानी मुखर्जी के सफर को बताया ऐतिहासिक, मर्दानी 3 पर जताया गर्व
Battle Of Galwan Movie: शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान में नया ट्विस्ट