
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी तीन फिल्में पठान (Pathaan), जवान (Jawan) और डंकी (Dunki) को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में बने हुए हैं। हालांकि, उनकी इन फिल्मों में से एक भी इस साल रिलीज नहीं होगी। तीनों ही फिल्में 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि वे करीब 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं। वे आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। चाहे उनकी जीरो फ्लॉप रही हो लेकिन उन्हें अपनी तीनों अपकमिंग फिल्मों के हिट होने का पूरा भरोसा है। उनके इसी कॉन्फिडेंस की झलक हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नजर आई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी तीनों ही फिल्में हिट और इसके लिए मुझे बिल्कुल भी घमंड नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन तीनों फिल्मों का बजट कुल मिलाकर करीब 530 करोड़ रुपए हैं।
शाहरुख खान बोले मैं अहंकारी नहीं
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा- मुझे अपनी फिल्मों पर पूरा भरोसा है और इसी लेकर मुझसे बिल्कुल भी अहंकार नहीं है। मैं पूरे विश्वास से सोता हूं और जागता हूं कि मेरी फिल्में सुपरहिट होने वाली है। आपको बता दें कि शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी। बता दें कि यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे।
- शाहरुख खान साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में धमाकेदार किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को शाहरख का प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा पहली बार एसआरके के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग भी काफी हद तक पूरी हो चुकी है। ये फिल्म जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी शाहरुख खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख पहली बार तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरुख-तापसी जल्द ही विदेश रवाना होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड की 11 DISASTER फिल्में जो इस साल BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 दिग्गज भी FLOP
60 करोड़ का बंगला और लग्जरी कारों की मालकिन आराध्या बच्चन की 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस
कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई
गदर मचाने में पीछे नहीं रही सलमान खान की ये 7 फिल्में, BOX OFFICE इनमें से 4 ने कमाए 2400 Cr
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।