
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी दो फिल्में पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) को लेकर चर्चा में बने हुए है। अब वे अपनी अपककमिंग फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म डंकी के लिए शाहरुख एक जबरदस्त रेस सीक्वेंस शूट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस रेस सीक्वेंस की शूटिंग करीब 500 लोगों के साथ की। इस रेस सीक्वेंस की शूटिंग सुबह 6 से 8 बजे के बीच की गई। इस दो घंटे की शूटिंग को मैनेज करने के लिए भारी भारकम प्रोडक्शन टीम मौजूद थी। अभी भी इस सीक्वेंस की शूटिंग जारी है। इस सीक्वेंस को सुबह के साथ-साथ रात में भी शूट किया जा रहा है। इसमें शाहरुख के साथ बोमन ईरानी भी है। बता दें कि फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। 100 करोड़ के बजट में बन रही ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अप्रैल में शुरू हुई थी डंकी की शूटिंग
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शहरुख खान ने फिल्म डंकी की शूटिंग इसी साल अप्रैल में मुंबई से शुरू की थी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग लंदन और बुडापेस्ट में करीबन एक महीने तक की गई। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी अब नवंबर में सऊदी अरब में शूटिंग करेंगे। कहा जा रहा है कि सऊदी अरब में फिल्म का एक खास हिस्सा शूट किया जाएगा। यह शूट तकरीबन 10-12 दिन चलेगा। शाहरुख शूट के लिए दिवाली के बाद सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। खबरों की मानें तो पहले शूटिंग दुबई में की जानी थी लेकिन प्लान में चेंज हो गया है और शूट अब सऊदी अरब में होगा। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग की सारी तैयारी भी की जा चुकी हैं। बता दें कि फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल लीड रोल में हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान
आपको बता दें कि शाहरुख खान पिछले 4 साल से सिल्वर स्क्रीन से गायब है और इस साल भी उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। वे 2023 में ही अपनी तीनों बिग फिल्म के साथ सिनेमाघरों में लौटेंगे। उनकी फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान जून 2023 को रिलीज होगी। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
पापा के बेहद करीब थी वैशाली ठक्कर, सालभर पहले ही हुई थी इनसे सगाई, देखें पर्सनल लाइफ की PHOTOS
बिंदास जिंदगी जीती थी आत्महत्या करने वाली वैशाली ठक्कर, PHOTOS में देखें एक्ट्रेस की लाइफस्टाइ
42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई
FLOP अक्षय-अजय-आमिर से घबराए सलमान खान का बिग डिसीजन, BOX OFFICE पर इज्जत बचाने शाहरुख ने चली चाल