शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान अब कर सकते हैं विदेश यात्रा, देखें कोर्ट ने क्या कहा

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान अब विदेश यात्रा कर सकते हैं। वे बिना किसी परमिशन के ट्रैवल कर सकेंगे। कोर्ट ने उनके  जमानत बांड को रद्द करने की भी अनुमति दी है। इसस पहले आर्यन के वकीलों पासपार्ट रिलीज़ करने के लिए कोर्ट में एक आवेदन दिया था।   

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan) को राहत देते हुए मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को उनका पासपोर्ट जारी करने की अनुमति दे दी है। क्रूज-ड्रग्स मामले ( cruise-drugs case) में जमानत पर तमाम शर्तें लगाई गई थी। इसी के तहत उनका पासपोर्ट दस्तावेज अदालत में जमा कराया गया था।   बार और बेंच (Bar and Bench) के एक ट्वीट के मुताबिक, अदालत ने जमानत बांड को रद्द करने की भी अनुमति दी है। आर्यन खान अब भारत से  बाहर भी बिना किसी परमिशन के ट्रैवल कर सकेंगे।

आर्यन खान को दी गई क्लीन चिट
इस महीने की शुरुआत में, आर्यन ने एक विशेष एनडीपीएस अदालत ( special NDPS court) के समक्ष एक पिटीशन दायर कर अपना पासपोर्ट वापस करने की मांग की थी। बता दें कि पिछले माह क्रूज-ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau) ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। इससे पहले आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में ड्रग मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी और एनसीबी ने जांच के दौरान उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया था। 

Latest Videos

सतीश मानेशिंदे ने कहा शुक्रिया
एनसीबी ने 27 मई को मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ 6,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था जिसमें आर्यन का नाम शामिल नहीं था। "आर्यन खान का नाम चार्जशीट में नहीं था और 26 दिनों के कारावास के साथ उनकी गिरफ्तारी को गलत साबित किया गया था, इस रिपोर्ट के आधार पर कहा गया था कि उनके पास से किसी भी तरह की कोई ड्रग्स नहीं मिली थी। उनके खिलाफ किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं था, एनडीपीएस अधिनियम के उल्लंघन  को छोड़कर उनको किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया था। । "आर्यन वकील, सतीश मानेशिंदे ने कहा कि हमें खुशी है कि एनसीबी एसआईटी के प्रमुख संजय कुमार सिंह ने मामले की ठीक से जांच की और पर्याप्त सबूतों के अभाव में आर्यन खान के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करने का फैसला किया। 

एनसीबी की एक टीम ने जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया, जो समुद्र के बीच में गोवा की ओर जा रही थी। आर्यन को मामले में अन्य आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा ( Arbaaz Merchant and Munmun Dhamecha) के साथ गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें-

नम्रता मल्ला ने दो डिफरेंट ब्रालेट में शेयर किए दो धमाकेदार सेक्सी वीडियो,
3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute