- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कहीं ऋतिक रोशन पर लगाया 850 करोड़ का दांव पड़ जाए न भारी, 3 साल से पर्दे से हैं गायब
कहीं ऋतिक रोशन पर लगाया 850 करोड़ का दांव पड़ जाए न भारी, 3 साल से पर्दे से हैं गायब
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने वाले महीनों में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज होने जा रही है, जिनसे काफी उम्मीदें है। मेकर्स ने कई स्टार्स पर अपने करोड़ों रुपए लगाए है और इन्हीं में एक है ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)। ऋतिक पिछले 3 साल से स्क्रीन से गायब हैं, फिर भी मेकर्स ने उनपर करोड़ों रुपए का दांव खेला है। बता दें कि वे आखिरी बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म वॉर (War) में नजर आए थे। ये फिल्म बॉस्कऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और यहीं वजह से मेकर्स ऋतिक को अपनी फिल्म में लेने का रिस्क उठा रहे है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक आने वाले समय में 4 फिल्मों में नजर आएंगे, जिनका बजट कुल मिलाकर करीब 875 करोड़ रुपए हैं। नीचे पढ़ें ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों के बारे में डिटेल और उनके बजट के बारे में...

ऋतिक रोशन साउथ फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और राधिका आप्टे लीड रोल में है। 175 करोड़ के बजट में बनी हिंदी फिल्म का नाम भी साउथ वाली फिल्म का ही है। फिल्म में ऋतिक जहां विलेन के रोल में है तो सैफ पुलिस का किरदार निभा रहे है। फिल्म इसी साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि इसी दिन मणि रत्नम की 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म पोन्नियन सेल्वन भी रिलीज हो रही है।
2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल भी यशराज फिल्म्स बनाने की तैयारी कर रहा है। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी। कहा जा रहा है इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपए होगा। कुछ दिनों पहले यह खबर भी सामने आई थी कि इसमें सलमान खान और शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू होगी।
ऋतिक रोशन की कृष सीरीज की चौथी फिल्म को लेकर भी कई दिनों से चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म की कहानी और प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे है। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म का फैन्स भी लंबे समय से इंतजार कर रहे है। अभी इसकी शूटिंग शुरू होने में वक्त लगेगा।
ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे है। दोनों ही फिल्म फाइटर में साथ नजर आएंगे। 250 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी।
बता दें कि 3 साल पहले यानी 2019 में आई फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन आखिरी बार नजर आए थे। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 475 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में ऋतिक का धांसू अंदाज देखने को मिलेगा।
बता दें कि ऋतिक रोशन ने 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर और बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। हालांकि, इउस फिल्म के बाद यदि मल्टीस्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम को छोड़ दे तो उन्होंने करीब 5से 6 फ्लॉप फिल्में दी थी।
ये भी पढ़ें
PHOTOS: खूबसूरती में बहू को टक्कर देती हैं प्रियंका चोपड़ा की सास, दोनों की उम्र में है इतना अंतर
तारक मेहता की बबिता जी ने लगाए सेक्सी ठुमके, मुनमुन दत्ता का ऐसा बोल्ड लुक देखे फैन्स बेकाबू
OMG: बेबी बंप के साथ सड़कों पर घूमती नजर आई राखी सावंत, फिर जो हुआ उसे देख उड़े सभी के होश
बॉलीवुड ही नहीं साउथ के साथ हॉलीवुड फिल्में भी आ रही बॉक्सऑफिस हिलाने, इतने करोड़ का लगा है दांव
ब्लेड-वायर और कांच के कपड़ों में देखें उर्फी जावेद का बवाल लुक, एक ड्रेस ने उड़ा दिए सभी के होश
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।