
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) के गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस गाने को लेकर देशभर में विवाद हो रहा है। राजनेता, धर्मिक संगठन से लेकर सोशल मीडिया तक पर इस गाने का विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध का असर अब शाहरुख की अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) के सेट तक पहुंच गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जबलपुर में चल रही है और विरोध करने वाले सेट तक पहुंच गए। खबरों की मानें तो हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में उनकी और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के सेट में घुसकर शूटिंग में रूकावट डालने की कोशिश की। हालांकि, सेट पर न तो किंग खान और न ही कोई स्टार्स सेट मौजूद थे।
डंकी के सेट पर प्रदर्शनकारी ने की तोड़फोड़
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो डंकी के सेट पर जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकना चाहा, तो उन्होंने उन्हें धक्का दिया और बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने नारे भी लगाए और कहा जा रहा है कि वह हनुमान चालीसा का जाप भी करने लगे थे। प्रदर्शनकारियों के हंगामे पर रिएक्ट करते हुए सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने कहा कि फिल्म की शूटिंग कलेक्टर से परमिशन लेकर भेड़ाघाट में की जा रही है। वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी इसके विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। विरोधियों का कहा है कि भगवा का अपमान करने वाले किसी भी एक्टर को नर्मदा तट की तपोभूमि में शूटिंग नहीं करने दी जाएगी। खबरों की मानें तो पिछले तीन दिनों से शाहरुख के बॉडी डबल के साथ भेड़ाघाट और धुआंधार में डंकी की शूटिंग चल रही है।
बेशमर रंग कॉन्ट्रोवर्सी
हाल ही में फिल्म पठान के मेकर्स द्वारा मूवी का गाना बेशरम रंग जारी किया गया था, तभी से इसे लेकर विवाद चल रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण की मोनोकिनी के रंग पर कई राजनेताओं ने आपत्ति जताई है। विशाल और शेखर द्वारा कम्पोज किया गाना जब से रिलीज हुआ है तभी से सोशल पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोग इस पसंद कर रहे हैं तो कुछ फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान से 4 साल बाद शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। ये एक्शन पैक्ड फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
10 साल में जॉन अब्राहम ने की 18 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रहीं HIT
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम
RRR-KGF 2 ने 2022 में BOX OFFICE पर खूब किया गदर, साउथ की इन 8 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई
KGF 2 ने 2022 में एडवांस बुकिंग मामले में बॉलीवुड की 7 फिल्मों को पछाड़ा, जानें लिस्ट में कौन-कौन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।