विवादित Besharam Rang का असर शाहरुख खान की फिल्म डंकी पर, शूटिंग सेट तक पहुंचे विरोधी

शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग जब से जारी हुआ है, तभी से इसे लेकर विवाद बना हुआ है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अब इसका असर उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी पर भी नजर आ रहा है। विरोधी इस फिल्म के सेट तक पहुंच गए। 
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) के गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस गाने को लेकर देशभर में विवाद हो रहा है। राजनेता, धर्मिक संगठन से लेकर सोशल मीडिया तक पर इस गाने का विरोध किया जा रहा है। इसी विरोध का असर अब शाहरुख की अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) के सेट तक पहुंच गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जबलपुर में चल रही है और विरोध करने वाले सेट तक पहुंच गए। खबरों की मानें तो हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में उनकी और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के सेट में घुसकर शूटिंग में रूकावट डालने की कोशिश की। हालांकि, सेट पर न तो किंग खान और न ही कोई स्टार्स सेट मौजूद थे। 


डंकी के सेट पर प्रदर्शनकारी ने की तोड़फोड़
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो डंकी के सेट पर जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकना चाहा, तो उन्होंने उन्हें धक्का दिया और बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने नारे भी लगाए और कहा जा रहा है कि वह हनुमान चालीसा का जाप भी करने लगे थे। प्रदर्शनकारियों के हंगामे पर रिएक्ट करते हुए सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने कहा कि फिल्म की शूटिंग कलेक्टर से परमिशन लेकर भेड़ाघाट में की जा रही है। वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी इसके विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। विरोधियों का कहा है कि भगवा का अपमान करने वाले किसी भी एक्टर को नर्मदा तट की तपोभूमि में शूटिंग नहीं करने दी जाएगी। खबरों की मानें तो पिछले तीन दिनों से शाहरुख के बॉडी डबल के साथ भेड़ाघाट और धुआंधार में डंकी की शूटिंग चल रही है।

Latest Videos


बेशमर रंग कॉन्ट्रोवर्सी
हाल ही में फिल्म पठान के मेकर्स द्वारा मूवी का गाना बेशरम रंग जारी किया गया था, तभी से इसे लेकर विवाद चल रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण की मोनोकिनी के रंग पर कई राजनेताओं ने आपत्ति जताई है। विशाल और शेखर द्वारा कम्पोज किया गाना जब से रिलीज हुआ है तभी से सोशल पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोग इस पसंद कर रहे हैं तो कुछ फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान से 4 साल बाद शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। ये एक्शन पैक्ड फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें
10 साल में जॉन अब्राहम ने की 18 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रहीं HIT

FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

RRR-KGF 2 ने 2022 में BOX OFFICE पर खूब किया गदर, साउथ की इन 8 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई

KGF 2 ने 2022 में एडवांस बुकिंग मामले में बॉलीवुड की 7 फिल्मों को पछाड़ा, जानें लिस्ट में कौन-कौन

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi