- Home
- Entertainment
- Bollywood
- KGF 2 ने 2022 में एडवांस बुकिंग मामले में बॉलीवुड की 7 फिल्मों को पछाड़ा, जानें लिस्ट में कौन-कौन
KGF 2 ने 2022 में एडवांस बुकिंग मामले में बॉलीवुड की 7 फिल्मों को पछाड़ा, जानें लिस्ट में कौन-कौन
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 में बॉलीवुड की कई फिल्मों ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। हालांकि, कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी तो कुछ फिल्मों को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त क्रेज भी देखा गया। इन फिल्मों के प्रति दर्शकों के उत्साह का अंदाजा फिल्मों के टिकिटों की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस साल साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का क्रेज सबसे ज्यादा और यही वजह है कि इस फिल्म की टिकिटों की एडवांस बुकिंग भी सबसे ज्यादा रही। इस साल केजीएफ 2 के एडवांस ने 4.11 लाख टिकिट बिके। आज आपको इस पैकेज में उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके टिकिटों की बिक्री एडवांस में सबसे ज्यादा हुई, पढ़ें नीचे...

साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने इस साल जमकर कमाई की। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन लीड रोल में थे।
इस लिस्ट में रणबीर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र दूसरे नंबर पर है। इस फिल्म के एडवांस में 3.02 लाख टिकिट बिके।
अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन की फिल्म दृश्यम 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। आपको बता दें कि इस फिल्म के एडवांस में 1.16 लाख टिकिट बिके थे।
राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर भी साल की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनी। इस फिल्म के एडवांस में करीब 1.05 लाख टिकिट बिके।
भूल भुलैया 2 ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था जब बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप साबित हो रही थी। कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा अडवाणी की फिल्म के एडवांस में 1.03 लाख टिकिट बिके थे।
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। आपको बता दें कि इस फिल्म के एडवांस में 63 हजार टिकिट बिके थे।
इस साल आई सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। वैसे, आपको बता दें कि इस फिल्म के एडवांस में करीब 59 हजार टिकिटों की बिक्री हुई थी।
जुग जुग जियो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। इस फिल्म के एडवांस में करीब 57 हजार टिकिटों की बिक्री हुई थी। फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा अडवाणी और नीतू सिंह लीड में थे।
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के एडवांस में 56 हजार टिकिट बिके थे। आपको बता दें कि ये फिल्म कोविड लॉकडाउन खतम होने के तुरंत बाद रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP
कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE
करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS
सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।