
एंटरटेनमेंट डेस्क. शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अब इस पर उनके पिता शक्ति कपूर का पहला रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने इस घटना को असंभव करार है। बताया जा रहा है कि सिद्धांत रविवार रात बेंगलुरु में एक रेव पार्टी में शामिल थे और जब पुलिस ने वहां छापामारी की तो वे ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।
शक्ति कपूर ने क्या कहा?
शक्ति कपूर ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से कहा, "मैं मुंबई में हूं और नहीं जानता कि क्या हो रहा है। मुझे न्यूज चैनल्स से इस बारे में पता चला। जहां तक मुझे पता है तो अभी सिद्धांत को हिरासत में लिया गया है, गिरफ्तार नहीं किया गया।" शक्ति ने आगे कहा, "वह डीजे (डिस्को जॉकी) है और पार्टियों में जाता रहता है। इसीलिए वह बेंगलुरु भी गया था। मैं अपने बेटे से जल्दी ही बात करूंगा और पूरी जानकारी लूंगा। लेकिन मुझे पता है कि यह सही नहीं हो सकता।"
रविवार को ही बेंगलुरु पहुंचे थे सिद्धांत
रविवार को सिद्धांत मुंबई से बेंगलुरु रवाना हुए थे, जहां यह लेट नाइट पार्टी होस्ट की गई। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धांत के परिवार वाले भी यह बात नहीं जानते थे कि वे बेंगलुरु के किस होटल में ठहरे हुए हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरु पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि वे अन्य 6 लोगों के साथ ड्रग्स लेते पकड़े गए हैं।
ईस्ट डिविजन, बेंगलुरु सिटी के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस. गुलेद ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, "सिद्धांत का ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें उल्सूर पुलिस स्टेशन लाया गया है।"
शक्ति कपूर की बेटी का नाम भी ड्रग्स केस में आ चुका
2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले भंडाफोड़ हुआ था, तब शक्ति कपूर की बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) का नाम भी इस मामले में सामने आया था। दावा किया जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस पर हुई फिल्म 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी में ड्रग्स सर्व किए गए थे और श्रद्धा ने भी ड्रग्स ली थी। हालांकि, NCB की पूछताछ में श्रद्धा ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी में ड्रग्स नहीं, बल्कि ड्रिंक्स सर्व किए थे। उन्होंने दावा किया था कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। बीच में ऐसी खबर आई थी कि NCB ने उन्हें मामले में क्लीन चिट दे दी है। लेकिन जांच एजेंसी ने इस बात से इनकार किया था।
और पढ़ें...
दूसरी एक्ट्रेसेस से अलग कुछ और ही है दिशा पाटनी की फिटनेस का राज, जानिए आखिर क्या करती हैं ऐसा?
SHOCKING: ब्रैस्ट साइज के चलते राधिका आप्टे को नहीं मिली फिल्म, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
TV की सीता ने मां बनने के लिए किया 5 साल तक संघर्ष, लाखों रुपए खर्च किए तब कहीं हुआ बेटी का जन्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।