सोनी टीवी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो क्लिप जारी किया है। जिसमें शक्तिमान का चेहरा नहीं दिखाया गया। लेकिन उसके गले में लटकते आईकार्ड और सीने पर बने लोगों को दिखाया गया है।
मुंबई. 90 के दशक में टीवी पर सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' (Shaktimaan) आता था। शायद ही कोई शख्स ऐसा होगा जो इस सीरियल के बारे में नहीं जानता होगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक का ये शो फेवरेट हुआ करता था। अगर भारतीय मनोरंजन जगत के आइकॉनिक किरदारों की बात हो तो शक्तिमान (Shaktimaan) का नाम जरूर सामने आता है। अब यह आइकॉनिक कैरेक्टर बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाला है। जी, हां शक्तिमान पर मूवी बनने जा रही है। सोनी पिक्चर्स ने इसे लेकर बड़ा अनाउंसमेंट किया है।
सोनी टीवी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो क्लिप जारी किया है। जिसमें शक्तिमान का चेहरा नहीं दिखाया गया। लेकिन उसके गले में लटकते आईकार्ड और सीने पर बने लोगों को दिखाया गया है। कैमरा औक गंगाधर का चश्मा भी इस वीडियो में दिखाया गया है। वहीं, शक्तिमान के गले में लगे आईकार्ड से तस्वीर गायब है। यहां पर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की फोटो हुआ करती थी। अब लोगों की उत्सुकता यह जानने में है कि देसी सुपरहीरो के किरदार में कौन नजर आनेवाला है।
आइकॉनिक सुपरहीरो के मैजिक को फिर से रीक्रिएट करेगा
वीडियो शेयर करके सोनी टीवी ने लिखा है,'सोनी पिक्चर्स इंटरनेशल प्रॉडक्शंस शक्तिमान को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और आइकॉनिक सुपरहीरो के मैजिक को फिर से रीक्रिएट करेगा।' इसके आगे बताया गया है कि Brewing Thoughts Private Limited और मुकेश खन्ना के भीष्म इंटरनेशनल के सहयोग से यह फिल्म बनाई जा रही है। इसके साथ यह भी जानकारी दी गई है कि शक्तिमान से जुड़ी डीटेल जल्द सामने आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 3 पार्ट में बनेगी।
मुकेश खन्ना इस सीरियल के थे जान
बता दें कि टीवी सीरियल में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। इस सीरियल में उनका डबल रोल था। एक में वो पत्रकार गंगाधर थे और दूसरे में सुपरहीरो। यानी सुपरहीरो की पहचान छुपाने के लिए वो गंगाधर बने थे। जो काफी बेवकूफियां करता रहता है। टीवी पर यह शो 13 सितंबर 1997 को टेलीकास्ट हुआ और 2005 तक प्रसारित हुआ था।
तकनीक का किया जाएगा खूब इस्तेमाल
शक्तिमान के अलावा गीता विश्वास, जैकाल और किलविश जैसे कैरेक्टर्स में कौन दिखाई देगा इसे लेकर भी उत्सुकता है। फिल्म का टीजर देखकर पता चलता है कि मूवी में तकनीक का खूब इस्तेमाल किया जाएगा।
और पढ़ें: