‘शक्तिमान’ फेम एक्ट्रेस वैष्णवी महंत की अवॉर्ड शो में हुई बेइज्जती, फंक्शन छोड़ लौटीं, फैंस ने की तारीफ

सार

एक्ट्रेस वैष्णवी महंत ने अपने साथ हुए बेइज्जती का वाकया इंस्टाग्राम पर शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया कि ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड फंक्शन में उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। मैं समय पर पहुंची थी। स्टेज पर मुझे अवॉर्ड देने की बारी आई तो सृष्टि माहेश्वरी के साथ मेरा नाम बुलाया गया। 

मुंबई. टीवी की पॉपुलर शो ‘शक्तिमान’ की गीता विश्वास उर्फ वैष्णवी महंत  (Vaishnavi Mahant) को भला कौन नहीं जानता।  फेमस एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के साथ वैष्णवी ने स्क्रीन साझा करके सबकों अपनी एक्टिंग से मोह लिया था। 'शक्तिमान' का इंतजार बच्चों से लेकर बड़ों तक को होता था। वो शक्तिमान के रूप में मुकेश खन्ना और पत्रकार गीता के रूप में वैष्णवी महंत को बहुत पसंद करते थे। अदाकारा सिर्फ इसी सीरियल में ही नहीं बल्कि कई और शो में अपनी दमदार एक्टिंग से अलग पहचान कायम की है। मनोरंजन जगत में इतने साल गुजारने के बाद जब कोई फंक्शन हो और उन्हें उनके नाम से नहीं बुलाया जाए तो इससे बड़ी बेइज्जती क्या हो सकती है। वैष्णवी महंत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। 

एक्ट्रेस वैष्णवी महंत ने अपने साथ हुए बेइज्जती का वाकया इंस्टाग्राम पर शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया कि ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड फंक्शन में उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। मैं समय पर पहुंची थी। स्टेज पर मुझे अवॉर्ड देने की बारी आई तो सृष्टि माहेश्वरी के साथ मेरा नाम बुलाया गया। लेकिन वो मेरी जगह वंदना श्रीवास्तव नाम बुला रहे थे। मैंने सोचा होगी कोई वंदना। लेकिन ये एक दो बार नहीं बल्कि तीन-तार बार वंदना, लेकिन कोई वंदना स्टेज पर पहुंची ही नहीं।'

Latest Videos

अवॉर्ड लेने से वैष्णवी ने किया मना

वैष्णवी महंत ने आगे बताया, ‘जबकि वो मेरी तरफ ही देखे जा रहे थे। इसके बाद कई सेलिब्रिटी सामने आए और मेरा नाम लिया.. वैष्णवी.. वैष्णवी.. वैष्णवी.. शक्तिमान की गीता वैष्णवी बता रहे थे। बावजूद इसके वो वंदना ही बोल रहे थे। मेरे लिए यह बहुत ही इंसल्टिंग था। ऑर्गेनाइजर के बुलाने पर मैं स्टेज पर गई लेकिन मैंने अवॉर्ड लेने से मना कर दिया और कहा कि जब आपको सही नाम नहीं पता तो मैं इस अवॉर्ड को नहीं ले सकती। जब आप वंदना बोल रहे हैं तो क्या पता अवॉर्ड पर मेरा नाम भी वंदना लिखा हो रहा है। मैं वापस आ गई, क्योंकि मुझे लगता है कि सेल्फ रिस्पेक्ट से बढ़कर कुछ नहीं है। आप लोगों का प्यार ही सब कुछ है।'

इस सीरियल में नजर आ रही हैं वैष्णवी

वैष्णवी के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस ने कहा कि आपने जो किया वो बिल्कुल सही किया। आप इस अवॉर्ड से ज्यादा डिजर्व करती हैं। बता दें कि वैष्णवी टशन-ए-इश्क़ में भी नजर आईं थी। 'ऐ मेरे हमसफ़र' सीरियल में वो अभी काम कर रही हैं।

और पढ़ें:

83 मूवी की रिलीज से पहले सिद्धि विनायक पहुंची DEEPIKA PADUKON, रेड ड्रेस में लगी बेहद ही खूबसूरत

अपने नए गाने को लेकर विवादों में फंसी Sunny Leone घोड़े पर बैठ लगाई रेस, फैंस बोले-क्वीन लग रही हो

पुलिस पूछताछ के बाद भड़का Kangana Ranaut का गुस्सा, बोलीं-देश राष्ट्रवादियों के साथ बदसलूकी करता है

Priyanka Chopra का दीवाना था एक बच्चा, घंटों घर के बाहर रहता था खड़ा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द