बॉक्स ऑफिस पर ढेर शमशेरा, दिन-ब-दिन गिरता जा रहा कमाई का आंकड़ा, सप्ताह में कमाए बस इतने करोड़

रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है। फिल्म के हालात इतने खराब है कि कई सिटीज में इसे नाममात्र के दर्शक मिल रहे है और कई जगह शोज तक कैंसिल करने पड़े। बता दें कि फिल्म ने एक हफ्ते में महज 40.45 करोड़ रुपए की ही कमाई की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) बॉक्सऑफिस पर ढेर हो गई है। 22 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म के हालात तो अब इतने खराब हो गए है कि इसे दर्शक भी नसीब नहीं हो रहे है। वहीं, कमाई की बात करें तो फिल्म हफ्तेभर में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू नहीं पाई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शमशेरा की कमाई का आंकड़ा बढ़ने की जगह दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने सप्ताहभर में 40.45 करोड़ की कमाई की है। कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए इसे 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करना मुश्किल लग रहा है। 


नहीं चला शमशेरा का जादू
22 जुलाई रिलीज हुई यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म शमशेरा से मेकर्स को कापी उम्मीदें थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपना जादू चलाने में सफल नहीं हो पाई। फिल्म की हफ्तेभर की कमाई की बात करें तो यह महज 40.45 करोड़ रुपए है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए फिल्म के हफ्तेभर की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है। फिल्म ने रिलीज वाले दिन यान पहले दिन 10.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिर वीकेंड पर यानी शनिवार को 10.45 करोड़ और रविवार को 11 करोड़ रुपए कमाए। लेकिन इसके बाद शमशेरा की कमाई का आंकड़ा गिरता ही चला गया। फिल्म ने सोमवार को 2.90 करोड़, मंगलवार को 2.40 करोड़, बुधवार को 1.90 करोड़, गुरुवार को 1.50 करोड़ और शुक्रवार को भी करीब इतने ही करोड़ रुपए का कमाई की। 

Latest Videos


देश के साथ विदेशों में रिलीज हुई शमशेरा
आपको बता दें कि यशराज की फिल्म देश के साथ विदेशों में भी रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म को विदेशों में भी पसंद नहीं किया गया। फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो यह 12.93 करोड़ रुपए है। फिल्म के फ्लॉप होने से संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर नोट पर शेयर दुख जताया था। उन्होंने लिखा था कि फिल्म को 4 साल की मेहनत के बाद तैयार किया गया था। इसमें हर किसी ने मेहनत की थी। फिल्म का यह हाल देखकर मैं दुखी हूं। उन्होंने यह तक लिखा था कि कुछ लोगों ने तो बिना देखे ही फिल्म को फ्लॉप कह दिया था, जो सही है। 

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी

वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर

चलती कार की खिड़की से निकल चिल्लाती दिखी उर्फी जावेद, उधर बिना मेकअप करिश्मा कपूर को पहचनाना हुआ मुश्किल

जब बेटी ने पापा की जगह इस नाम से पुकारा तो उड़ गए थे संजय दत्त के होश, बीमार पत्नी पर निकाला था गुस्सा

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश