साउथ इंडिया में SHAMSHERA का बेहद बुरा हाल, 20 लाख रुपए भी नहीं कमा पा रही रणबीर कपूर की फिल्म

Published : Jul 24, 2022, 10:12 AM ISTUpdated : Jul 24, 2022, 10:14 AM IST
साउथ इंडिया में SHAMSHERA का बेहद बुरा हाल, 20 लाख रुपए भी नहीं कमा पा रही रणबीर कपूर की फिल्म

सार

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का निर्माण लगभग 150 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर 'शमशेरा' (Shamshera) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) बुरा हाल है। खासकर साउथ इंडिया में फिल्म करोड़ों तो छोड़िए 20-25 लाख रुपए की कमाई भी नहीं कर पा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन जहां तमिल बॉक्स ऑफिस महज 10 लाख रुपए कमाए तो वहीं तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर 5 लाख रुपए पर सिमट गई। इस तरह तमिल और तेलुगु दोनों बॉक्स ऑफिस को मिला लिया जाए तो फिल्म महज 15 लाख रुपए का कलेक्शन पहले दिन कर पाई है। 

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक नहीं आंकड़े

अगर बजट और बैनर के हिसाब से देखें तो 'शमशेरा' के हिंदी बॉक्स ऑफिस के आंकड़े भी ठीक नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पहले दिन फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 10.10 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन की एस्टीमेटड कमाई 10.75 करोड़ रुपए मानी जा रही है। इस तरह फिल्म ने दो दिन में लगभग 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से फीका रिस्पॉन्स मिला है तो वहीं दूसरी ओर ऑडियंस की ओर से निगेटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। ऐसे में कहा यहां तक जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए का आकंडा पार करले तो बड़ी बात होगी।

ऑनलाइन लीक होने से लगेगा मेकर्स को घाटा

इधर, रिलीज के बाद 'शमशेरा' ऑनलाइन भी लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि तमिलरॉकर्स और मूवीरुल्ज जैसी कई टोरेंट वेबसाइट पर फिल्म का एचडी वर्जन रिलीज के बाद ही उपलब्ध करा दिया गया। निश्चिततौर पर इसकी वजह से भी फिल्म का कलेक्शन प्रभावित होगा और मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ओपनिंग कलेक्शन में साल की अब तक की 9वीं फिल्म
अगर फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन की तुलना इस साल अब तक रिलीज हुई फिल्मों से करें तो यह 9वें स्थान पर आती है। हालांकि, सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो 'शमशेरा' 5वीं पॉजिशन पर दिखाई देती है। ये हैं इस साल अब तक की टॉप 10 सबसे बड़ी ओपनर 

रैंकफिल्मपहले दिन का कलेक्शन
1KGF Chapter 253.95 करोड़ रुपए
2डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस28.35 करोड़ रुपए
3RRR20.07 करोड़ रुपए
4थोर : लव एंड थंडर18.20 करोड़ रुपए
5भूल भुलैया 214.11 करोड़ रुपए
6बच्चन पांडे13.25 करोड़ रुपए
7सम्राट पृथ्वीराज10.70 करोड़ रुपए
8गंगूबाई काठियावाड़ी10.50 करोड़ रुपए
9शमशेरा10.25 करोड़ रुपए
10जुगजुग जियो9.28 करोड़ रुपए

और पढ़ें...

45 साल की पॉपुलर TV एक्ट्रेस 7 महीने से छुपाए थी मां बनने की बात, अब सामने आकर बताई बड़ी वजह

हिमेश रेशमिया की जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द: 37 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा, जिसे याद कर वो अब भी रो पड़ते हैं

रणवीर सिंह के फोटोशूट को न्यूड कहा तो भड़कीं राखी सावंत, नंगी आंखें, बंदर..पता नहीं क्या क्या कह डाला

LIGER: ट्रेलर लॉन्च इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह ने सरेआम उड़ा दिया मजाक

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!