20 साल पहले ऋतिक रोशन के पापा पर 6 गोलियां दागने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैरोल पर छूटा था

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के पापा और बॉलीवुड एक्टर राकेश (Rakesh Roshan) रोशन पर 20 साल पहले हुए हमले में कथित रूप से शामिल एक शातिर बदमाश और शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद भी जेल में नहीं लौटने के करीब 3 महीने बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2020 9:31 AM IST

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के पापा और बॉलीवुड एक्टर राकेश (Rakesh Roshan) रोशन पर 20 साल पहले हुए हमले में कथित रूप से शामिल एक शातिर बदमाश और शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद भी जेल में नहीं लौटने के करीब 3 महीने बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि राकेश रोशन को जनवरी 2000 में मुंबई में उनके सांताक्रूज ऑफिस के बाहर गोली मारी गई थी। हमलावर ने 6 गोलियां चलाई थीं, जिनमें से दो राकेश रोशन को लगी थीं।

सेंट्रल क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर अनिल होनराव के मुताबिक सुनील वी गायकवाड़ (52) को शुक्रवार रात कलवा के पारसिक सर्किल इलाके से गिरफ्तार किया गया। हमें जानकारी मिली थी कि गायकवाड़ इस इलाके में आ रहा है। इसके बाद हमने उसे धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ हत्या के 11 मामले और हत्या की कोशिश के सात केस दर्ज हैं। इन्हीं में से एक मामला 2000 में राकेश रोशन की हत्या की कोशिश का भी है।

Sharpshooter involved in attack on Rakesh Roshan held after jumping parole  | Deccan Herald

अनिल होनराव के मुताबिक, गायकवाड़ को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी और वह नासिक जेल में बंद था। वह 28 दिन के पैरोल पर इसी साल 26 जून को छूटा था। पैरोल अवधि पूरी होने के बाद उसे जेल लौटना था लेकिन वह लौटा नहीं। सुनील वी गायकवाड़ अली बंदेश और सुभाष सिंह ठाकुर के बदमाश गिरोहों में शामिल था। वह नासिक में हुई एक डकैती में भी शामिल था, जहां उसने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की थी। 


 

Share this article
click me!