20 साल पहले ऋतिक रोशन के पापा पर 6 गोलियां दागने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैरोल पर छूटा था

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के पापा और बॉलीवुड एक्टर राकेश (Rakesh Roshan) रोशन पर 20 साल पहले हुए हमले में कथित रूप से शामिल एक शातिर बदमाश और शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद भी जेल में नहीं लौटने के करीब 3 महीने बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के पापा और बॉलीवुड एक्टर राकेश (Rakesh Roshan) रोशन पर 20 साल पहले हुए हमले में कथित रूप से शामिल एक शातिर बदमाश और शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद भी जेल में नहीं लौटने के करीब 3 महीने बाद महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि राकेश रोशन को जनवरी 2000 में मुंबई में उनके सांताक्रूज ऑफिस के बाहर गोली मारी गई थी। हमलावर ने 6 गोलियां चलाई थीं, जिनमें से दो राकेश रोशन को लगी थीं।

Rakesh Roshan Attacked By Abu Salem Sharpshooter Outside His Office For  Extortion Money - 18 साल पहले ऑफिस के बाहर राकेश रोशन पर हुआ था जानलेवा  हमला, अंडरवर्ल्ड ने चलवाई थी गोलियां -

Latest Videos

सेंट्रल क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर अनिल होनराव के मुताबिक सुनील वी गायकवाड़ (52) को शुक्रवार रात कलवा के पारसिक सर्किल इलाके से गिरफ्तार किया गया। हमें जानकारी मिली थी कि गायकवाड़ इस इलाके में आ रहा है। इसके बाद हमने उसे धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ हत्या के 11 मामले और हत्या की कोशिश के सात केस दर्ज हैं। इन्हीं में से एक मामला 2000 में राकेश रोशन की हत्या की कोशिश का भी है।

अनिल होनराव के मुताबिक, गायकवाड़ को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी और वह नासिक जेल में बंद था। वह 28 दिन के पैरोल पर इसी साल 26 जून को छूटा था। पैरोल अवधि पूरी होने के बाद उसे जेल लौटना था लेकिन वह लौटा नहीं। सुनील वी गायकवाड़ अली बंदेश और सुभाष सिंह ठाकुर के बदमाश गिरोहों में शामिल था। वह नासिक में हुई एक डकैती में भी शामिल था, जहां उसने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की थी। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts