'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala एयरपोर्ट पर पराग त्यागी को किया Lip Kiss, फैंस को नहीं पसंद आई ये हरकत

Published : Dec 30, 2021, 03:20 PM IST
'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala एयरपोर्ट पर पराग त्यागी को किया Lip Kiss, फैंस को नहीं पसंद आई ये हरकत

सार

29 दिसंबर को यह कपल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया। दोनों लोग न्यू इयर मनाने के लिए अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर रवाना हो गए हैं। इस दौरान पराग और शेफाली ने फटॉग्रफर्स के सामने कई बार लिप किस किया।

मुंबई. कांटा लगा गर्ल और बिग बॉस (Bigg boss) की एक्स कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) एयरपोर्ट पर कुछ ऐसी हरकत कर बैठी जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गईं।  अक्सर अपने हॉट लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली अदाकारा ने सरेआम अपने पति पराग त्यागी को एक दो बार नहीं, बल्कि कई बार लिप किस (Lip Kiss) किया।  शेफाली की यह बिंदास अंदाज लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया। उन्होंने जमकर उन्हें ट्रोल किया। 

दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार (29 दिसंबर) को शेफाली जरीवाला  अपने पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) के साथ नजर आईं। पराग शेफाली को एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे, लेकिन वीडियो को देखकर लग रहा है कि वो उन्हें जाने ही नहीं देना चाहते थे।दोनों कैमरे के सामने ही एक-दूसरे को किस करने लगे और बार-बार करने लगे।

लोगों ने शेफाली की लगाई क्लास

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग दोनों को खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि यही करना था तो कार के अंदर कर लेते।दूसरे  ने कहा कि जरा पीछे तो देख लिया होता। एक यूजर तो भड़कते हुए कहा कि ये सब करके दिखाना क्या चाहते हो। 

शेफाली ने दो शादियां की

बता दें कि कांटा लगा गाना साल 2002 में आया था। ये गाना इतना बड़ा हिट साबित हुआ था कि शेफाली जरीवाला रातों रात स्टार बन गई थीं। शेफाली जरीवाला ने दो शादियां की। उन्होंने पहली शादी मीत ब्रदर्स फेम हरमीत सिंह से 2004 में की थी। हालांकि इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2009 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद शेफाली को 'पवित्र रिश्ता' फेम ऐक्टर और मॉडल पराग त्यागी से प्यार हो गया और दोनों ने 2014 में शादी कर ली।

शेफाली को पड़ते थे मिर्गी के दौरे

हाल ही में शेफाली जरीवाला ने अपने जिंदगी के उस राज के बारे में बताया जिसके बारे में किसी को भी नहीं पता था। शेफाली ने कहा, 'मुझे 15 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे। उस वक्त मेरे ऊपर पढ़ाई में अच्छा करने का प्रेशर था। तनाव और चिंता के कारण मेरे साथ ऐसा हुआ।मुझे कई बार क्लासरूम, बैकस्टेज और कभी-कभी सड़क पर भी दौरे पड़ जाते थे।'

और पढ़ें:

MANOJ BAJPAYEE बने 2021 के सबसे पॉप्युलर OTT एक्टर, पंकज त्रिपाठी और समांथा रूथ प्रभु भी लिस्ट में शामिल

Bigg Boss 15:Tejasswi Prakash ने किचन में की ऐसी घिनौनी हरकत, जिसे देख हैरान रह गए लोग

Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट

PREV

Recommended Stories

कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम
आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल