- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Manoj Bajpayee बने 2021 के सबसे पॉप्युलर OTT एक्टर, पंकज त्रिपाठी और समांथा रूथ प्रभु भी लिस्ट में शामिल
Manoj Bajpayee बने 2021 के सबसे पॉप्युलर OTT एक्टर, पंकज त्रिपाठी और समांथा रूथ प्रभु भी लिस्ट में शामिल
- FB
- TW
- Linkdin
'द फैमिली मैन' (The Family Man) से एक्टर ने ओटीटी पर डेब्यू किया। साल 2019 में आई इस सीरीज में TASC में काम करने वाले श्रीकांत की भूमिका निभाकर वो छा गए। दूसरा सीजन इस साल रिलीज हुई। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। यहीं वजह है कि उन्हें ओटीटी का सबसे पॉप्युलर एक्टर माना गया।ऑरमैक्स मीडिया ने एक सर्वे कराया। इसके मुताबिक एक्टर मनोज बाजपेयी 2021 में भारत में सबसे लोकप्रिय ओटीटी अभिनेता बने।
उनके बाद पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) दूसरे स्थान पर हैं। यूं तो एक्टर कई सीरीज में नजर आए। लेकिन 'मिर्जापुर' ( Mirzapur)से वो अपनी प्रसिद्धि को एक अलग ही लेवल पर ले गए। मिर्जापुर के अलावा वो 'सेक्रेड गेम्स' में भी शानदार काम करते दिखाई दिए।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (navajun siddiqui) एक बेहतरीन कलाकार हैं। उनके अभिनय का कोई जवाब नहीं है। इस लिस्ट में उन्हें तीसरा स्थान हासिल हुआ है। सेक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे बनकर वो लोगों के दिलों में जा बसे।
समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) जिन्होंने द फैमिली मैन 2 में राजी के रूप में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ऑरमैक्स मीडिया सर्वेक्षण में चौथे स्थान पर रहीं।
सैफ अली खान (Saif Ali khan) जहां फिल्मों में हिट हैं वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनका जलवा कायम है। अभी भी वो ओटीटी के बड़े सितारे हैं। सेक्रेड गेम्स के बाद उनकी वेब सीरीज तांडव ने भी एक्टर के स्टाडरम में बढ़ोतरी कर दी। एक्टर इस लिस्ट में 5वीं पोजिशन पर हैं।
फिल्म अदाकारा राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी उन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं। जिन्हें ओटीटी का स्टार कहा जाता है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस छठी पोजिशन पर हैं। राधिका ने कई वेब सीरीज में नजर आई हैं। सेक्रेड गेम्स में भी उन्होंने बेहतरीन अभियन किया था।
एक्टर जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) का भी कोई सानी नहीं। इस लिस्ट में वो सांतवें नंबर पर हैं। 'कोटा फैक्टरी' और 'पंचायत' में उन्होंने यादगार अभियन किया है। 'पंचायत' सीजन 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
क्रिमिनल जस्टिस फेम विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का सुरूर अभी भी फैंस के सिर पर है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी फिल्म हसीन दिलरूबा को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वो इस लिस्ट में आठवीं पोजिशन पर हैं।
फिल्मों में भले ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने बड़ा मुकाम हासिल ना किया हो, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनके बेहतरीन अभियन के लिए फेसम एक्टर की लिस्ट में शुमार किया गया है। वो लिस्ट में 9वीं पोजिशन में है। ब्रीद (Breathe) सीजन 2 में उन्होंने बेहतरीन अदाकारी दिखाकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। उनकी वेब सीरिज स्कैम 1992 को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा तमन्ना भाटिया भी इस लिस्ट में शुमार हैं।
और पढ़ें:
BIGG BOSS 15:TEJASSWI PRAKASH ने किचन में की ऐसी घिनौनी हरकत, जिसे देख हैरान रह गए लोग
Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट
Shah Rukh Khan वर्क के साथ करेंगे साल 2021 को अलविदा, 'पठान' के सेट से सामने आई तस्वीर