सबा आजाद संग डेटिंग की खबरों के बीच इस एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन को कहा, 'वाइब तेरी मेरी दिल दियां'

Published : Jun 30, 2022, 01:00 PM IST
सबा आजाद संग डेटिंग की खबरों के बीच इस एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन को कहा, 'वाइब तेरी मेरी दिल दियां'

सार

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) और 17 साल छोटी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के चलते चर्चा में हैं। सबा और ऋतिक आए दिन एक दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट्स करते रहते हैं। अब ऋतिक की पोस्ट पर एक और सेलेब ने कमेंट किया है जिसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड और कन्फ्यूज्ड हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बाॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं पंजाबी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋतिक रोशन का वीडिया री-शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने दिलजीत दोसांझ के गाने 'वाइब तेरी मेरी दिल दियां' को एड किया और गाने की यही लाइन्स भी लिखीं। जैसे ही उनकी यह पोस्ट वायरल हुई उनके फैंस काफी एक्साइटेड और कन्फ्यूज्ड हो गए। एक फैन ने उत्सुकता से पूछा, 'क्या आप दोनों साथ में कोई प्रोजेक्ट कर रहे हैं।' वहीं एक फैन ने लिखा, 'क्या पक रहा है?'

'कभी ईद कभी दिवाली' से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' में दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ नजर आई थीं। अब वे सलमान खान की अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें उनके अलावा पूजा हेगड़े, राघव जुयल और सिद्धार्थ निगम जैसे कलाकार होंगे। यह तमिल फिल्म 'वीरम' की रीमेक है। इन दिनों इसकी शूटिंग हैदराबाद में जारी है। दूसरी तरफ ऋतिक इन दिनों सैफ अली खान के साथ 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक की शूटिंग में जुटे हुए हैं। यह फिल्म इसी नाम से 2017 में बनी फिल्म की रीमेक है जिसमें माधवन और विजस सेतुपति ने लीड रोल प्ले किए थे। रीमेक में सैफ माधवन का और ऋतिक विजय वाला रोल प्ले कर रहे हैं। इसके बाद ऋतिक, दीपिका पादुकोण के साथ अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग पर जुटेंगे।

इशारों में ऋतिक से प्यार का इजहार कर चुकी हैं सबा
वहीं बात करें एक्ट्रेस और सिंगर सबा की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वे और ऋतिक एक दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। बीते दिनों एक पोस्ट में कमेंट करते हुए सबा ने ऋतिक को mon amour भी बुलाया था। इस फ्रेंच शब्द का अर्थ 'माय लव' होता है। बीते दिनों दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन में भी साथ पहुंचे थे। इसके अलावा हाल ही में दोनों की कुछ फोटो भी सामने आई थीं, जिनमें सबा को ऋतिक के परिवार के साथ देखा गया था। सबा अपने परिवार के साथ ऋतिक के घर भी गई थीं। सबा ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान की भी अच्छी दोस्त हैं।

और पढ़ें...

दिशा ने शेयर किया 'एक विलेन रिटर्न्स' का नया पोस्टर, टाइगर की मम्मी बोलीं- 'शानदार लग रही हो..'

ऑस्कर इन्विटेशन पाने वाली बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस बनीं काजोल, जानिए कब-कब भारतीयों ने ऑस्कर में लहराया परचम

आमिर खान ने सुनाई पहली बार दिल टूटने की कहानी, रीना, किरण नहीं कोई और ही थी वह लड़की
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई