श्यामक डावर की मां का 99 साल की उम्र में निधन, बढ़ती उम्र के चलते पिछले कुछ सालों से चल रही थीं बीमार

Published : Sep 23, 2021, 02:58 PM ISTUpdated : Sep 23, 2021, 03:03 PM IST
श्यामक डावर की मां का 99 साल की उम्र में निधन, बढ़ती उम्र के चलते पिछले कुछ सालों से चल रही थीं बीमार

सार

बॉलीवुड के पॉपुलर कोरियोग्राफर श्यामक डावर (Shiamak Davar) की मां पूरन (Purna Davar) का गुरुवार 23 सितंबर को निधन हो गया। पूरन 99 साल की थीं। ज्यादा उम्र होने की वजह से उनकी तबीयत पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं चल रही थी। श्यामक डावर की मां के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने दुख जताया है। 

मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर कोरियोग्राफर श्यामक डावर (Shiamak Davar) की मां पूरन (Purna Davar) का गुरुवार 23 सितंबर को निधन हो गया। पूरन 99 साल की थीं। ज्यादा उम्र होने की वजह से उनकी तबीयत पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं चल रही थी। श्यामक डावर की मां के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने दुख जताया है। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने पूरन डावर के निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

 

विरल भयानी ने श्यामक डावर और उनकी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-  श्यामक डावर की मां श्रीमती पूरन एन डावर, जो 99 साल की थीं उनका गुरुवार सुबह निधन हो गया. #shiamakdavar और उनके परिवार के प्रति संवेदना। इस फोटो में श्यामक अपनी मां के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके हाथ में एक ट्रॉफी भी दिख रही है। इस पोस्ट पर रश्मि देसाई, दीया मिर्जा और रजनीश दुग्गल समेत कई सेलेब्स ने संवेदना जताई है। रश्मि देसाई ने कमेंट करते हुए लिखा- ओम शांति। श्यामक डावर के कई फैंस ने भी श्रद्धांजलि दी है। 

 

श्यामक डावर को फिल्म 'दिल तो पागल है' में काम करने के लिए 1997 में सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। श्यामक डावर को जुलाई, 2011 में भारत और दुनिया भर में एंटरटेनमेंट फील्ड में उनके योगदान के लिए मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई थी। श्यामक डावर ने ताल, किसना, बंटी और बबली, धूम 2, तारे जमीं पर, युवराज, रब ने बना दी जोड़ी, भाग मिल्खा भाग और जग्गा जासूस जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की है।

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO