Pornography Case: शिल्पा शेट्टी ने मीडिया पर लगाए इमेज खराब करने के आरोप, दायर किया मानहानी का केस

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्न फिल्म बनाने के केस में फिलहाल 14 दिन की कस्टडी में जेल में है। वहीं, शिल्पा नेे मीडिया पर अपनी इमेज खराब करने का आरोप लगाया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस दायर किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2021 4:53 AM IST

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न फिल्म बनाने के केस में फिलहाल 14 दिन की कस्टडी में जेल में है। उन्होंने बेल के याचिका दायर भी की थी लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी। इसी बीच मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ का सामना करने के बाद शिल्पा शेट्टी ने सारा दोष मीडिया को दिया है। उन्होंने मीडिया पर अपनी इमेज खराब करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा ने 29 मीडियाकर्मियों और मीडिया हाउस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस दायर किया है। उन्होंने पति के पोर्नोग्राफी केस में उनके बारे में गलत रिपोर्टिंग और उनकी इमेज खराब करने का आरोप लगाया है। इस मामले पर कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।


बता दें कि पॉर्नोग्राफी मामले में जमानत को लेकर गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा और रायन थोर्पे के वकीलों की दलीलें सुनीं। अब इस मामले में अगली सुनवाई शनिवार यानी 31 जुलाई को होगी। शनिवार को सरकारी वकील अपना पक्ष रखेंगे। कुंद्रा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया कि उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। 


बता दें कि पॉर्नोग्राफी मामले में फंसे कुंद्रा पुलिस हिरासत में हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने शर्लिन चोपड़ा से भी पूछताछ की है और उन्होंने कई खुलासे किए। पुलिस ने शर्लिन को कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी मामले में तलब किया था। पुलिस ने कोर्ट में बताया है कि शर्लिन इस केस में गवाह है। इसलिए उन्हें पुलिस ने इस मामले में समन किया है।

Share this article
click me!