pornography case: क्या शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ेगी पुलिस कस्टडी या मिलेगी बेल, होगा फैसला

पोर्न कंटेंट केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वैसे, जेल में बंद राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत में आज यानी 27 जुलाई को खत्म हो जाएगी। मुंबई पुलिस की मानें तो पोर्नोग्राफी मामले में वे राज कुंद्रा की हिरासत बढ़ाना चाहती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 4:21 AM IST / Updated: Jul 27 2021, 10:45 AM IST

मुंबई. पोर्न कंटेंट केस (Porn Content Case) में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से ही आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में राज कुंद्रा के ऑफिस में एक सीक्रेट लॉकर मिलने की खबर के बाद अब मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि हॉटशॉट्स के बैन होने के बाद भी राज कुंद्रा के पास बैकअप के तौर पर बॉलीफेम नाम का एक और ऐप था। वैसे, जेल में बंद राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत में आज यानी 27 जुलाई को खत्म हो जाएगी। मुंबई पुलिस की मानें तो पोर्नोग्राफी मामले में वे राज कुंद्रा की हिरासत बढ़ाना चाहती है। 


मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। आज उनकी इस याचिका पर भी सुनवाई होगी। 

Latest Videos


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुंद्रा कम से कम चार अन्य पोर्नोग्राफी ऐप्स से जुड़े हुए हैं, जिनकी जांच चल रही है। एक जांच अधिकारी के मुताबिक, एपल और गूगल प्ले स्टोर से हॉटशॉट्स को हटाने के बाद भी हमें यकीन है कि उन्होंने कुछ और ऐप्स बैकअप के तौर पर बना रखे हैं। फिलहाल हम इसकी जांच कर रहे हैं। 


बता दें कि गहना वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राज की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले मैं उनके ऑफिस में मिलने गई थी। वहां मुझे पता चला कि वह बॉलीफेम नाम का एक ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले, पुलिस को राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित ऑफिस में एक मिस्ट्री वॉल और उसमें छुपाए गए सीक्रेट लॉकर का पता चला है। क्राइम ब्रांच को अलमारी में कुछ बॉक्स और फाइलें मिली हैं, जिनमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दस्वातेज शामिल हैं।


कोर्ट ने राज कुंद्रा को फिलहाल 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। वहीं मुंबई पुलिस तेजी से उनके खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है। इसी बीच, राज कुंद्रा की कंपनी के चार कर्मचारी इस केस में चश्मदीद गवाह बनकर सामने आए हैं। इन चारों कमर्चारियों से क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा की बिजनेस डील्स के बारे में जानकारी जुटाएगी।


इससे पहले, पुलिस ने राज कुंद्रा के ऑफिस में छापा मारा था, जहां से कम्प्यूटर्स की हार्ड डिस्क और सर्वर को सीज किया गया था। माना जा रहा है कि यहीं से वी ट्रांसफर के जरिए पोर्न वीडियो को अपलोड किया जाता था। इसके साथ ही पुलिस ने राज कुंद्रा का आईफोन और लैपटॉप भी जब्त किया था, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election