ब्रा और भगवान को लेकर Shweta Tiwari ने दिया कुछ ऐसा बयान, दर्ज हुई एफआईआर

Published : Jan 28, 2022, 03:38 PM ISTUpdated : Jan 28, 2022, 03:44 PM IST
ब्रा और भगवान को लेकर Shweta Tiwari ने दिया कुछ ऐसा बयान, दर्ज हुई एफआईआर

सार

27 जनवरी को टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भोपाल में अपनी वेबसीरीज "शो स्टॉपर" के प्रमोशन के दौरान बयान दिया था कि मेरी ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं। इस बयान के बाद बवाल मच गया।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपने अटपटे बयान के बाद मुसीबत में फंसती दिख रही हैं। ब्रा और भगवान को लेकर दिए गए बयान को लेकर अदाकारा पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। एक्ट्रेस पर IPC की धारा 295(A) के तहत केस दर्ज हुआ है। उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है।

गुरुवार को श्वेता तिवारी ने भोपाल में अपनी वेबसीरीज "शो स्टॉपर" के प्रमोशन के दौरान बयान दिया था कि मेरी ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं। इस बयान के बाद बवाल मच गया।  मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं और 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कही।

श्वेता के बयान का वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि श्वेता तिवारी "शो स्टॉपर"  वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ रोहित रॉय, दिगांगना सूर्यवंशी और सौरभ राज जैन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। श्वेता तिवारी के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्हें अपने अंडरगारमेंट के बारे में बोलते हुए कथित तौर पर भगवान का जिक्र करते सुना जा सकता है। कार्यक्रम से प्राप्त एक क्लिप के अनुसार, श्वेता तिवारी ने बयान दिया, 'मेरे ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं।' जिसे सुनकर वहां मौजूद सह कलाकार हंसने लगते हैं।

अदाकारा की तरफ से नहीं आया कोई बयान

दरअसल, इस वेब सीरीज में अभिनेता सौरभ राज जैन भी दिखाई देने वाले हैं। वो 'महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। वहीं इस वेब सीरीज में वो एक 'ब्रा फिटर' के किरदार में नजर आएंगे। श्वेता तिवारी के बयान सौरभ के संदर्भ में था। यह मजाक में दिया गया बयान था। विवादों में फंसे होने के बाद अभी तक अदाकारा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

और पढ़ें:

बावर्ची बने AKSHAY KUMAR को आई ससुर RAJESH KHANNA की याद, इस अंदाज में दिया ट्रिब्यूट, लिखा स्पेशल नोट

Rudra The Edge of Darkness से डिजीटल डेब्यू कर रहे Ajay Devgn, इस दिन आ रहा क्राइम ड्रामा का ट्रेलर

Salman Khan ने न्यू सॉन्ग 'डांस विद मी' का टीजर किया लॉन्च, इस दिन देखने मिलेगा पूरा गाना

PREV

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा