Sidharth Shukla Passes Away: बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, 40 की उम्र में ली अंतिम सांस

Published : Sep 02, 2021, 11:51 AM ISTUpdated : Sep 02, 2021, 12:04 PM IST
Sidharth Shukla Passes Away: बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, 40 की उम्र में ली अंतिम सांस

सार

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhath Shukla) का गुरुवार को निधन हो गया है। 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। 

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार को निधन हो गया है। 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाइयां खाई थीं लेकिन उसके बाद वो उठे ही नहीं। बाद में अस्पताल की ओर से कहा गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था।

मुंबई में 12 दिसंबर, 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने घर-घर में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी। 2008 में वो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' सीरियल में नजर आए थे, लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी, जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचाया था। 

बॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम : 
टीवी इंडस्ट्री के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड में भी काम किया। साल 2014 में आई फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में वो नजर आए थे। इसी साल उनकी ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आई थी। कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस OTT में भी नजर आए थे। 


 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!