सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी करने जा रहे शादी, जानिए कब और कहां होगी उनकी सेरेमनी?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों लगभग 4 साल से रिलेशनशिप में हैं। अब उनकी शादी की चर्चा मीडिया में शुरू हो गई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अगले साल अप्रैल में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन ताजा ख़बरों के मुताबिक़, उनकी शादी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की तरह प्राइवेट अफेयर होगी।

पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखते हैं सिद्धार्थ 

Latest Videos

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "सिद्धार्थ बेहद प्राइवेट शख्स हैं और वे हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं। वे चाहते हैं कि मीडिया को सिर्फ उनके काम के बारे में पता चले, क्योंकि फिलहाल वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के सबसे अच्छे फेज में चल रहे हैं। वहीं, कियारा भी अपनी शादी के बारे में किसी तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहती हैं, इसलिए उनका इरादा भी इसे पर्सनल अफेयर तक सीमित रखने का है। लेकिन  दोनों ही बॉलीवुड के बाकी कपल्स की तरह अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट करेंगे। क्योंकि वे यह भी मानते हैं कि उन्हें बेहद प्यार करने वाले उनके फैन्स इतना तो डिजर्व करते हैं।

नई दिल्ली में होंगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्में
.
रिपोर्ट्स में यहां तक कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी की सभी रस्में नई दिल्ली में होंगी, जहां सिद्धार्थ का परिवार रहता है। कथित तौर पर एक-एक सेरेमनी दिल्ली में ही की जाएगी। मुंबई में कोई भी फंक्शन नहीं रखा जाएगा।

पहले रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे सिद्धार्थ-कियारा

बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा पहले रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। उसके बाद उनकी कॉकटेल पार्टी होगी और फिर उनका रिसेप्शन रखा जाएगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बॉलीवुड सेलेब्स को पार्टी या रिसेप्शन में बुलाया जाएगा या नहीं, क्योंकि चर्चा यही है कि सभी फंक्शन दिल्ली में होने हैं।

2018 से एक-दूसरे के रिश्ते में हैं सिद्धार्थ-कियारा

सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी की बात करें तो उनकी पहली मुलाक़ात फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' (2018) की रैपअप पार्टी में हुई थी। बाद में दोनों ने कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' में बतौर लीड कपल काम किया था और दोनों की नजदीकियां खुलकर सबके सामने आ गई थी। 

और पढ़ें...

लाल साड़ी में अंजलि अरोड़ा ने दिए सेंशुअल पोज, PHOTOS देख लोग बोले- दीदी का वायरल वीडियो किस-किसने देखा?

'Taarak Mehta...' फेम 'दया भाभी' को गले का कैंसर? भाई, 'जेठालाल' और प्रोड्यूसर ने बताई सचाई

कौन हैं ईशा रिखी, जिन्हें एक बेटी के बाप बादशाह सालभर से कर रहे हैं डेट!

एक्ट्रेस ही नहीं, ये 8 एक्टर भी रखते हैं करवा चौथ का व्रत, करते हैं पत्नी की लंबी उम्र की कामना

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा