KK Last Show Video: मशहूर बॉलिवुड प्लेबैक सिंगर केके हमारे बीच नहीं रहें। कोलकाता में मंगलवार 31 मई 2022 को निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर केके का आखिरी परफॉर्मेंस वीडियो वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. फेमस सिंगर केके (KK) की सुरीली आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गया। कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरा केके ने अंतिम सांस लीं। सोशल मीडिया पर केके का आखिरी परफॉर्मेंस वीडियो वायरल (KK Last Show Video) हो रहा है। जिसमें वो अभी अभी.. तो मिले हो, अभी न करो छूटने की बात सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं। कलकता का ऑडोटॉरियम केके को सुनने के लिए खचाखच भरा था। ना तो सिंगर को पता होगा और ना ही फैंस को कि ये उनका आखिरी गाना होगा।
बताया जा रहा है कि केके जब यह गाना गा रहे थे उस वक्त हर कोई उनके आवाज को सुनकर मदहोश था उसी दौरान 53 साल के केके के सीने में दर्द होने लगा। उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। लाइव शो के दौरान उन्हें बेचैनी होने लगी। इसके बाद वो होटल में गए जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। जो सिंगर अभी न करो छूटने की बात गा रहा था वो सबको छोड़कर हमेशा के लिए चला गया। मनोरंजन इंडस्ट्री केके की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं। वहीं फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि उनका चहेता सिंगर इस दुनिया में नहीं है।
सीएमआरआई के डॉक्टर ने मृत घोषित किया
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केके 31 जून की रात करीब 8.30 बजे अपना लाइव परफॉर्मेंस खत्म करने के बाद होटल लौट आए। शो के दौरान ही उन्हें कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। होटल में आने के बाद भी वो बेचैन थे। फिर अचानक जमीन पर गिर गए। ये देखकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए। उन्हें रात करीब 10.30 बजे कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तड़प-तड़प गाने ने उन्हें शोहरत की बुलंदी पर पहुंचाया
बता दें केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था। म्यूजिक उनके लिए साधना थी। केके का डेब्यू गाना फिल्म 'माचिस' में 'छोड़ आए हम' था।'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से वो शोहरत की बुलंदी पर पहुंचे। इसके बाद वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखें। केके कभी भी शादी समारोह में गाना नहीं गाए। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कोई अगर एक करोड़ भी दे दे तो वो शादी में गाना नहीं गाएंगे।
और पढ़ें:
KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में
सुपरहिट हुई थी मदर इंडिया, फिर भी नरगिस ने क्यों लिया फिल्मों से संन्यास ?