केके का कोलकाता में शो के बाद निधन, एवरग्रीन गायक के वह 10 songs जो हमेशा गुनगुनाए जाते रहेंगे

सार

माचिस फिल्म का लोकप्रिय गाना छोड़ आए हैं हम वो गलियां गाने वाले केके मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे। केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुनाथ था। 53 वर्षीय गायक केके कोलकाता के नजरूल मंच सभागार में संगीत कार्यक्रम करने गए थे।

नई दिल्ली। मशहूर सिंगर केके की मौत को संगीत प्रेमी आसानी से सच नहीं मान रहे हैं। हर उम्र के दिलों पर राज करने वाले केके के गानों ने 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड के नहीं देखा। केके ने एक से बढ़कर एक शानदार गानें गाए हैं। वह हिंदी ही नहीं बल्कि देश की विभिन्न बोलियों और भाषाओं में गीत गाए हैं। हिंदी के अलावा केके ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं। आईए जानते हैं उनके हिंदी के टॉप टेन गानें जो एवरग्रीन रहे। 

केके के ये गानें हरदिल अजीज रहें हैं...

Latest Videos

केके के सैकड़ों गानें आज भी बेहद लोकप्रिय हैं। हालांकि, उनके गानें इतने मेलोडियस हैं कि टॉप टेन गानें उनकी आवाज वाले चुनने मुश्किल हैं। लेकिन हम दिल दे चुके सनम का गाना तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही... को कौन सुनकर न गुनगुनाने लगे। फिल्म माचिस का गाना- छोड़ आए हम वो गलियां...या गुंडे फिल्म का गाना तूने मारी एंट्रियां.. हर किसी के जेहन में बरबस ही आकर गुनगुनाने को मजबूर कर देता है। इसके अलावा 'यारों', 'पल', 'कोई कहे कहता रहे', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'अजब सी', 'खुदा जाने' और 'दिल इबादत', 'तू ही मेरी शब है', 'जिंदगी दो पल की' जैसे गानें आज भी खूब लोकप्रिय हैं। 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 1999 में भारतीय टीम के लिए गाया

क्रिकेट वर्ल्ड कप 1999 में टीम इंडिया की हौसला आफजाई के लिए केके ने एक गाना बनाया। भारतीय टीम के समर्थन में उनका गाया गाना जोश ऑफ इंडिया काफी लोकप्रिय हुआ। केके ने 'पल' और 'यारों' जैसे गानों के साथ म्यूजिक वर्ल्ड में एंट्री मारी थी। यह दौर 1990 के दशक का था। उनके ये गानें किशोरों के बीच बड़ी हिट बन गया था। उस दौर में केके के गाने अक्सर स्कूल और कॉलेज की विदाई और किशोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सुना जाता था। केके बॉलीवुड में आने तक हजारों जिंगल्स गा चुके थे। करीब 35 हजार जिंगल्स उन्होंने गाए हैं। 

यह भी पढ़ें:

मशहूर सिंगर के के का निधन, कोलकाता में लाइव शो के कुछ देर बाद आई शॉकिंग न्यूज

KK Passed Away: मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायक बनने की कहानी...

Share this article
click me!

Latest Videos

UP Board 12th Result 2025 : सेकेंड स्टेट टॉपर Anushka Singh ने बताई सफलता की कहानी, IAS बनना है सपना
'मेरा भाई मुजाहिदीन है…' Pahalgam Terror Attack के बाद क्या बोली कथित आतंकवादी की बहन