
मुंबई। फिल्म 'सिंघम' में जयकांत शिकरे के किरदार से बॉलीवुड में पॉपुलर हुए एक्टर प्रकाश राज अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे प्रकाश राज ने रामलीला की तुलना चाइल्ड पोर्न से कर दी। इसके साथ ही प्रकाश राज ने कहा कि इस तरह के एक्ट से माइनॉरिटी में डर का माहौल पैदा होता है। रामलीला पर सवाल उठाने को लेकर लोग एक्टर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
और क्या बोले प्रकाश राज :
रामलीला को लेकर प्रकाश राज ने कहा- ''ये बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं कि हेलिकॉप्टर एक पुष्पक विमान है। उसमें राम, लक्ष्मण और सीता यानी तीन मॉडल मेकअप करके आ रहे हैं। आप उसको नमस्कार कर रह हैं। फिर वहां मौजूद लोग उनकी पूजा करते हैं। मैं इस देश में ये सब नहीं देखना चाहता हूं। इस पर चैनल के एंकर ने प्रकाश राज से कहा कि लोग इस पर वोट दे रहे हैं और लोगों को इसमें कोई परेशानी नहीं है। इस पर प्रकाश राज ने कहा- "अगर लोग वोट दे रहे हैं तो छोड़ देते हैं? अगर बच्चे पोर्न देखते हैं तो आप उन्हें भी छोड़ देते हैं? ये हमारे समाज के लिए खतरनाक है।
इस पर एंकर ने प्रकाश राज की बात पर कहा कि वो रामलीला के मंचन की तुलना चाइल्ड पोर्न से कर रहे हैं। जवाब में प्रकाश राज ने कहा- "रामलीला जैसे प्रोग्राम हमारी सोसायटी के लिए ठीक नहीं हैं। ये अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा करते हैं। मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। मैं जानता हूं कि क्या संस्कृति है और क्या नहीं। मंदिर जाना संस्कृति है, लोगों के सामने ऐसा नाटक क्यों? राम, लक्ष्मण, सीता को हेलिकॉप्टर से लाना मेरी संस्कृति नहीं है।"
एक्टर को गिरफ्तार करने की मांग :
प्रकाश राज के विवादास्पद बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- ''नाम में प्रकाश है लेकिन अक्ल में घोर अंधेरा। नाम में राज भी है पर बातें पूरी अराजकता वाली। ऐसे भड़काऊ लोगों को ही #UrbanNaxals कहा जाता है।'' सोशल मीडिया पर कई लोग प्रकाश राज की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं।
मोदी के कचरा उठाने पर कसा था तंज :
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महाबलीपुरम दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया था। इसमें मोदी महाबलीपुरम के समुद्र तट पर सफाई करते दिखे थे। सोशल मीडिया पर जहां मोदी के इस अंदाज की जमकर तारीफ हुई थी, वहीं प्रकाश राज ने इस पर तंज कसा था। प्रकाश राज ने कहा था- ''हमारे नेता की सुरक्षा कहां है। उन्हें कैमरामैन के साथ सफाई करते हुए अकेला क्यों छोड़ा गया। कैसे संबंधित विभाग ने विदेशी प्रतिनिधि होने के बावजूद यहां सफाई नहीं की।'' प्रकाश राज के कमेंट पर एक यूजर ने उन्हें जमकर लताड़ लगाते हुए कहा था- ''जब तक आप जैसे लोग हैं, देश साफ नहीं हो सकता। जल्द ठीक हो जाओ।''
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।