
एंटरटेनमेंट डेस्क, smuggling of hyena : एक्टर रिद्धि डोगरा और अंशुमान झा की अपमकमिंग फिल्म लकड़बग्घा का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। इसकी पटकथा आलोक शर्मा ने लिखी है, वहीं विक्टर मुखर्जी ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है। एक्शन फिल्म इस सर्दियों में रिलीज हो सकती है। सोमवार को फिल्म मेकर ने इसके पोस्टर को अन्वील किया किया है, इस मूवी की कहानी जो एक सिंपल लड़के के बारे में है जो अवैध रूप से किए जाने पशुओं के व्यापार के खिलाफ लड़ने के लिए एक टफ मिशन पर है।
देखें फिल्म का पोस्टर-
दुर्लभ लकड़बग्घा की स्मगलिंग
अर्जुन बख्शी, जो पशुओं से बेहद प्यार करता है, जो सड़कों पर आवारा कुत्तों की रक्षा करने की कोशिश करता दिखता है, अब ये पता लगाने में जुटा हुआ है कि कोलकाता बंदरगाह से टनल के जरिए अवैध रूप से पशुओं का व्यापार किया जा रहा है। वह जब इसकी तह में पहुंचता है तो उसे पता चलता है कि भारत में पाए जाने वाला धारीदार लकड़बग्घा (लकड़बग्घा) की एक दुर्लभ प्रजाति की स्मगलिंग की जा रही है - इसे कॉर्बेट नेशनल पार्क से किडनैप कर लिया गया है और इंटरनेशनल ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा है।
अंशुमान ने मूवी के लिए की बड़ी तैयारी
वहीं फिल्म में अहम किरदार निभा रहे अंशुमान ने Krav-Maga (इजरायल मार्शल आर्ट्स फॉर्म) में छह महीने से अधिक का ट्रेंनिंग की है, वहीं वे त्साही शेमेश (एवेंजर्स टीम के ट्रेनर-फाल्कन और द विंटर सोल्जर) के तहत ट्रेनिंग के लिए न्यूयॉर्क भी गए थे।
फिल्म में लीड रोल अदा कर रहे अंशुमान ने कहा कि “जानवर और एक्शन फिल्में मेरे दो सबसे बड़े जुनून हैं। मैंने अपने लाइफ के 12 महीने से अधिक ट्रेनिंग, शूटिंग और 'हैंड-टू-हैंड' मार्शल आर्ट सीखने की कोशिश में दिए हैं, यह फिल्म भारत में ‘Krav-Maga’ लाती है। यह एक एक्शन थ्रिलर है जिसे एनीमल लवर्स के एक ग्रुप द्वारा बनाया गया है, इसलिए यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, इसमें और भी बहुत कुछ है। मैं टीम का शुक्रगुजार हूं, खासकर फिल्म की स्टंट टीम का ”
ये भी पढ़ें-
'हैरी पोटर' फिल्मों के दिग्गज एक्टर का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु
हेमा मालिनी एक फोन कॉल ने बर्बाद कर दी थी शाहरुख़ खान की सुहागरात, जानिए आखिर ऐसा क्या
BOX OFFICE DISASTER: 9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।