इस वेब सीरीज के चलते मुश्किल में फंसा नेटफ्लिक्स, वीडियो में देखें पब्लिक का रिएक्शन

हिंदी सिनेमा जगत में इन दिनों वेबसीरीज का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। लोगों द्वारा इसे पसंद भी किया जा रहा है। 15 अगस्त के दिन 'सेक्रेड गेम्स' का सीजन 2 ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।

मुंबई. हिंदी सिनेमा जगत में इन दिनों वेबसीरीज का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। लोगों द्वारा इसे पसंद भी किया जा रहा है। 15 अगस्त के दिन 'सेक्रेड गेम्स' का सीजन 2 ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इसके बाद इसे देखने के लिए लोगों के बीच धूम मच गई। अब सीरीज के कई सीन्स को लेकर विवाद सामने आया है। खबरों के मुताबिक, हिंदू एक्टिविस्ट और शिवसेना आईटी सेल के सदस्य रमेश सोलंकी ने इस सीरीज पर हिंदुओं और भारत की छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग नेटफ्लिक्स को भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं और कैम्पेन चला रहे हैं। 

नेटफ्लिक्स पर बैन की मांग के बीच देखें क्या है पब्लिक का रिएक्शन 

Latest Videos

"

रमेश ने लगाए ऐसे आरोप

रमेश सोलंकी का आरोप है कि नेटफ्लिक्स के शो 'सेक्रेड गेम्स', 'लीला', 'घोल' और हसन मिन्हाज की 'द पैट्रिऑट एक्ट' हिंदुओं और देश की छवि को खराब कर रहे हैं। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर नेटफ्लिक्स विश्व में हिंदुओं और भारत की इमेज खराब कर रहा है। नेटफ्लिक्स इंडिया की हर सीरीज में उनकी मंशा यही रहती है। शिकायत में जिक्र है कि 'सेक्रेड गेम्स' में दिखाया गया है कि दुनियाभर में सभी तरह के अपराधों के लिए हिंदू जिम्मेदार हैं। अमेरिका में भी हत्याओं के लिए हिंदू जिम्मेदार हैं।

 

ट्विटर पर उठी नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग

इनके शिकायत करने के अब लोग देश में नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स फोटो शेयर कर हैजटैग बैन नेटफ्लिक्स इंडिया के नाम से कैंपेन चला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इंडियन आर्मी का घोर अपमान कर रहा है#BanNetFlixInindia भारतीय करता है आर्मी पर गर्व, आर्मी का अपमान नहीं होने देंगे। इंडियन आर्मी।' दूसरे ने वेबसीरीज की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब तक हिंदू जागरुक नहीं होंगे धर्म पर अत्याचार होते रहेंगे।' तीसरे ने सवाल पूछते हुए लिखा, 'आखिर क्यों हिंदुत्व की छवि को नेटफ्लिक्स बिगाड़ रहा है? वजह हम हैं और हमारी मानसिकता।' वहीं, एक यूजर ने तो वेबसीरीज को बॉलीवुड का धंधा बता दिया। उसने लिखा, 'बॉलीवुड ने अपना धंधा बढ़ाने के लिए कोठे वालों को टेंडर दिया है।' ऐसे ही कमेंट्स और पोस्ट हजारों की संख्या में किए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर