जामिया मामले पर शाहरुख के बाद अब अमिताभ की चुप्पी पर लोगों ने खड़े किए सवाल, मजाक भी उड़ाया

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ''खुश हूं सर, आपने तब कुछ कहा तो था।'' वहीं तृष्टि शर्मा नाम की एक यूजर ने बिग बी का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा- पहले उठाते थे जनता के मुद्दे, अब खामोश हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2019 12:52 PM IST / Updated: Dec 19 2019, 02:24 PM IST

मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में रविवार को जामिया यूनिवर्सिटी में हुए उग्र प्रदर्शन और उसके बाद पुलिसिया एक्शन का मुद्दा देशभर में छाया हुआ है। इस मामले पर अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे चुके हैं। हालांकि अब तक बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स यानी अमिताभ, शाहरुख, सलमान और आमिर खान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे लोगों में गुस्सा है। 

जामिया मामले पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर अब लोग उनका ही एक पुराना ट्वीट शेयर कर सवाल उठा रहे हैं। अमिताभ का यह ट्वीट 2012 में उस वक्त का है, जब देश में निर्भया कांड का मामला सामने आया था। इस ट्वीट में बिग बी ने लिखा था, "दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, वो बेहद दर्दनाक और डराने वाला है। शांतिपूर्ण विरोध में आंसू गैस और वॉटर कैनन का उपयोग किया गया।" लोग अब अमिताभ के 7 साल पुराने इस ट्वीट को पोस्ट कर उनका मखौल भी उड़ा रहे हैं। फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ''खुश हूं सर, तब आपने बोला तो था।''

 

वहीं तृष्टि शर्मा नाम की एक यूजर ने बिग बी का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा- पहले उठाते थे जनता के मुद्दे, अब खामोश हैं। 

 

मोहम्मद अली नाम के यूजर ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें सलमान, शाहरुख, आमिर और अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ जफर ने लिखा- जब मैंने #BollywoodKeBekarBuddhe देखा तो मुझे इन चारों की शक्ल याद आ गईं। बता दें कि नागरिकता कानून मामले में ए-लिस्टर्स की चुप्पी के बाद सोशल मीडिया पर #BollywoodKeBekarBuddhe ट्रेंड कर रहा है।  


 

Share this article
click me!