सोनम ने हिटलर की तानाशाही से की भारत की तुलना, बोलीं- हम धीरे धीरे जंगलीपन में तब्दील हो रहे

सोनम की इस पोस्ट के बाद कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- आंटीजी का ज्ञान देख लो एसी रूम से। और गेट के बाहर 10 बॉडीगार्ड भी खड़े हैं। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा- आंटी, कुछ पता नहीं हो तो बोला मत करो, जाओ जाके कोई और फ्लॉप मूवी बनाओ।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2019 11:54 AM IST / Updated: Dec 19 2019, 02:24 PM IST

मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। अनिल कपूर की बेटी सोनम ने भी एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग शेयर करते हुए अपनी बात रखी है। सोनम ने देश में हो रही हिंसा पर लिखा- ''मैं देख रही हूं कि ये दुनिया धीरे-धीरे जंगलीपन में बदलती जा रही है।'' बता दें कि देश के कुछ राज्यों में यूनिवर्सिटी के छात्र और राजनीतिक संगठन नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। 

 

सोनम ने जो फोटो शेयर की है उसमें हिंदू, मुस्लिम और सिख फैमिली को दिखाया गया है। फोटो में सभी फैमिलीज अपनी-अपनी पूजा पद्धति के मुताबिक काम करते नजर आ रहे हैं। सोनम की इस पोस्ट के बाद जहां कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सोनम ने भारत में मौजूदा हालात की तुलना जर्मनी में हिटलर की तानाशाही से की है।

सोनम ने फोटो के साथ लिखा- मैं आने वाले तूफान की आहट को सुन सकती हूं, जो एक दिन हम सबको बर्बाद कर देगा। मैं करोड़ों लोगों के दुख को महसूस कर सकती हूं, लेकिन जब में आसमान की ओर देखती हूं तो लगता है कि यह क्रूरता भी एक दिन खत्म हो जाएगी और शांति एक बार फिर लौटेगी।" बता दें कि यह बात एनी फ्रेंक का एक कोट है, जिसे जर्मनी में हुए भीषण युद्ध के समय लिखा गया था।  

पोस्ट के बाद ट्रोल हो रहीं सोनम : 
सोनम की इस पोस्ट के बाद कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- आंटीजी का ज्ञान देख लो एसी रूम से। और गेट के बाहर 10 बॉडीगार्ड भी खड़े हैं। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा- आंटी, कुछ पता नहीं हो तो बोला मत करो, जाओ जाके कोई और फ्लॉप मूवी बनाओ। 

Share this article
click me!