
एंटरटेनमेंट डेस्क. दोस्ती और मस्ती से भरे सपनों पर बेस्ड फिल्म 'डबल XL' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र जैसे कलाकार साथ नजर आ रहे हैं। सतराम रामानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हुमा और उनके साकिब सलीम ने भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म तो 4 नवंबर को रिलीज होगी पर इसका 3 मिनट का ट्रेलर बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ। फिल्म के बारे में बात करने से पहले यहां देखें इसका ट्रेलर...
3 मिनट के ट्रेलर में दिखी इतनी कहानी
फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक इसकी कहानी हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा के प्लस-साइज किरदारों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। जहां हुमा कुरैशी मेरठ से दिल्ली जाकर किसी स्पोर्ट्स चैनल पर स्पोर्ट्स प्रज़ेंटर बनना चाहती हैं वहीं सोनाक्षी सिन्हा को अपना फैशन ट्रेवलॉग शुरू करने के लिए फंड चाहिए। पर दोनों को ही उनके साइज के चलते रिजेक्ट कर दिया जाता है। इन सब के बावजूद दोनों हार नहीं मानती है और लंदन चली जाती हैं जहां उनके सपनों को पूरा करने में मदद करते हैं जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र के किरदार।
कैमियो रोल में दिखेंगे शिखर धवन
फिल्म में हुमा और सोनाक्षी के अलावा मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन कैमियो रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर में उनकी झलक देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बात करें फिल्म की तो यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसके जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें एक बड़ा संदेश भी देने की कोशिश की जाएगी। फिल्म में समाज की सोच का कटाक्ष किया गया है जिसके मुताबिक पतला होना ही खूबसूरत होने की निशानी मानी जाती है।
और पढ़ें...
80 Shades of Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के 80 लुक, जो बनाते हैं उन्हें महानायक
Happy Birthday Amitabh Bachchan: प्रिंटेड कुर्ता पहनकर सदी के महानायक ने किया फैंस का अभिवादन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।