कन्फर्म: इस बॉलीवुड एक्टर के साथ रिलेशनशिप में हैं सोनाक्षी सिन्हा, 'बॉयफ्रेंड' ने खुद कर दिया खुलासा

सोनाक्षी सिन्हा अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने से 2 साल छोटे अभिनेता जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अभिनेता ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को डेट कर रही हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि ज़हीर इकबाल की एक सोशल मीडिया पोस्ट को इस बात की पुष्टि के तौर पर देखा जा रहा है, जो उन्होंने सोनाक्षी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए की है।

ज़हीर ने लिखा- आई लव यू

Latest Videos

सोनाक्षी का 35वां जन्मदिन 5 दिन पहले 2 जून को था। लेकिन जहीर ने उन्हें अब सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोनाक्षी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "हैप्पी बर्थडे सोन्ज़ (जो वे सोनाक्षी को प्यार से बुलाते हैं) मुझे नहीं मारने के लिए शुक्रिया। आई लव यू। आगे और भी खाना, झगड़े और ठहाके हैं।" कैप्शन के अंत में उन्होंने स्पेशल नोट लिखा है । वे लिखते हैं, "यह वीडियो उस पूरे वक्त को दर्शाता है, जबसे हम एक-दूसरे को जानते हैं।"

जवाब में सोनाक्षी ने लिखा है, "थैंक यू, लव यू। अब मैं तुम्हे मारने आ रही हूं।" वीडियो में सोनाक्षी बड़ा पाव खाती दिख रही हैं और जहीर इकबाल उन्हें हंसा रहे हैं। सोनाक्षी का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है और अंत में वे जहीर को पीटते हुए भी दिख रही हैं।

फ्रेंड्स, फैन्स ने लुटाया प्यार

जहीर इकबाल के वीडियो पोस्ट करने के बाद राघव जुयाल, तारा सुतारिया, वरुण शर्मा, रोहन श्रेष्ठ.लॉरेन गॉटलिएब और पत्रलेखा समेत उनके कई दोस्तों ने हार्ट की इमोजी शेयर कर रिएक्ट किया है। वहीं, सोनाक्षी और इकबाल के फैन्स भी 'उसे खाने दो', 'सो क्यूट', 'नाइस' और 'लवली' जैसे कमेंट कर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।

'डबल एक्सएल' में साथ दिखेंगे दोनों

बता दें कि 33 साल के जहीर इकबाल सुपरस्टार सलमान खान के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने 'नोटबुक' और 'डबल एक्सएल' (अपकमिंग) जैसी फिल्मों में काम किया है। बात सोनाक्षी की करें तो वे भी सलमान खान कैंप का हिस्सा हैं। उन्होंने सलमान खान की 'दबंग' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी पिछली फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया' थी। उनकी आने वाली फिल्मों में 'काकुदा' और 'डबल एक्सए' शामिल हैं। सतराम रमानी के निर्देशन वाली 'डबल एक्सएल' में सोनाक्षी और जहीर के अलावा हुमा कुरैशी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

अक्षय कुमार करने जा रहे 31 साल छोटी हीरोइन के साथ फिल्म! उनके ही खास दोस्त की है बेटी

संपत्ति के मामले में भी क्वीन हैं एकता कपूर, 7 करोड़ के घर में रहती हैं, 4 करोड़ तक की कार में करती हैं सवारी

KK की मौत की जांच CBI करेगी? इस वजह से कोलकाता हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

सलमान खान ने कहा - मेरे पीछे एक आदमी है, जान से मारने की धमकी के बाद वायरल हुआ बयान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM