सार
53 साल के KK का निधन 31 मई को कोलकाता के नजरुल मंच से परफॉर्म देने के बाद हुआ था। इसके बाद से उस शाम ऑडिटोरियम में मिसमैनेजमेंट होने की शिकायत लगातार सामने आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ़ KK की मौत पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कोलकाता हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका मंजूर की है, जिसमें इस मामले में CBI जांच की मांग की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह याचिका एडवोकेट रविशंकर चट्टोपाध्याय ने सोमवार दोपहर कोलकाता हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ती राजर्षि भारद्वाज की बेंच के समक्ष लगाई है।
चट्टोपाध्य ने इस वजह से उठाई CBI जांच की मांग
अपनी याचिका में रविशंकर चट्टोपाध्याय ने दलील दी है कि KK ने जिस शाम कोलकाता के नजरुल मंच पर प्रस्तुति दी, उस शाम वहां पूरी तरह कुप्रबंधन था और स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही इसकी प्रमुख वजहों में से एक थी। इसलिए जरूरी है कि मिसमैनेजमेंट के पीछे की लापरवाही के बिन्दुओं की बारीकी से जांच की जाए और इसके लिए CBI जांच आवश्यक हो जाती है।
31 मई को कार्डिएक अरेस्ट से हुआ KK का निधन
31 मई की शाम KK ने कोलकाता के नजरुल मंच से ही परफॉर्मेंस दी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी और कार्डिएक अरेस्ट से उनका निधन हो गया था। उनकी मौत के बाद मौके पर मिसमैनेजमेंट के आरोप लगातार लग रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ऑडिटोरियम में क्षमता से दोगुने दर्शकों को प्रवेश दिया गया था। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि परफॉर्मेंस के दौरान KK ने कई बार बेचैनी की शिकायत की थी। दावा किया जा रहा है कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से ऑडिटोरियम में लगे एयरकंडीशंस की कूलिंग घट गई थी और वहां सफोकेशन होने लगा था।
बीजेपी सांसद भी कर चुके CBI जांच की मांग
एडवोकेट रविशंकर चट्टोपाध्याय से पहले पश्चिम बंगाल की बांकुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य डॉ. सुभाष शंकर भी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर KK की मौत के मामले में CBI जांच की मांग कर चुके हैं।
भीड़ देख KK ने कर दिया था कार से बाहर आने से इनकार
कुछ दिनों पहले 31 मई को KK के साथ ऑडिटोरियम में मौजूद सिंगर शुभलक्ष्मी डे ने खुलासा किया था कि उस शाम ऑडिटोरियम के बाहर भीड़ देखकर KK ने अपनी कार से उतरने से मना कर दिया था। शुभलक्ष्मी डे के मुताबिक़, Kk ने स्पष्ट कह दिया था कि अगर भीड़ को नहीं हटाया जाता है तो वे कार से बाहर नहीं आएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें...
सलमान खान ने कहा - मेरे पीछे एक आदमी है, जान से मारने की धमकी के बाद वायरल हुआ बयान
Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah: एक नहीं, बल्कि इन 3 वजहों से शैलेश लोढ़ा ने छोड़ दिया शो?