सोनाली फोगाट की 110 करोड़ की संपत्ति की इकलौती वारिस है बेटी यशोधरा, ताऊ बोले- उसकी जान को भी खतरा

सोनाली फोगाट के परिवार वाले अब उनकी बेटी यशोधरा को लेकर चिंतित हैं। परिवार वालों को डर है कि एक्ट्रेस-पॉलिटीशियन की 110 करोड़ रुपए की संपत्ति की एकलौती वारिस यशोधरा की जान को खतरा है। जानिए क्या है पूरा मामला...

Akash Khare | Published : Aug 30, 2022 5:01 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर और पॉलिटीशियन सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का 23 अगस्त को गोवा में निधन हुआ। इस मामले में पुलिस ने उनके मैनेजर सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, ड्रग डीलर और रेस्टोरेंट के ओनर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हर गुजरते हुए दिन के साथ फोगाट की मौत की मिस्ट्री में नए खुलासे हो रहे हैं। एक के बाद एक ड्रग्स, ब्लैकमेलिंग और षड़यंत्र सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाली के परिवार वाले इन दिनों उनकी बेटी यशोधरा (Yashodhra) की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि यशोधरा, सोनाली की 110 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की इकलौती वारिस हैं। यशोधरा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिजन जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी करेंगे।

यशोधरा के लिए भी जान का खतरा है
यशोधरा के ताऊ कुलदीप फोगाट का कहना है, 'हम एसपी से मिलकर यशोधरा की सुरक्षा के लिए गनमैन दिए जाने की मांग करेंगे। सोनाली फोगाट की हत्या का षड्यंत्र रचने वाला यशोधरा के लिए भी खतरा बन सकता है। हमें डर है कि प्रॉपर्टी हड़पने के लिए वह एक और हत्या की साजिश रच सकता है।' 

Latest Videos

तेरहवीं के बाद लेंगे फैसला
बता दें कि यशोधरा के परिजनों ने उन्हें अब हॉस्टल के बजाय घर पर ही रखने का फैसला लिया है। यशोधरा अब अपनी मर्जी के मुताबिक दादी या नानी के साथ रहेंगी। इस बारे में एक सितंबर को सोनाली की तेरहवीं के बाद फैसला लिया जाएगा। वहीं, यशोधरा के 21 साल का होने तक उसके केयर टेकर बन कर रहेंगे।

इतनी है सोनाली की संपत्ति
बात करें सोनाली फोगाट की संपत्ति की तो यह करीब 110 करोड़ की है। ताऊ कुलदीप फोगाट के अनुसार सोनाली के नाम पर उसके पति संजय के हिस्से की करीब 13 एकड़ जमीन है। वहीं 6 एकड़ में फार्म हाउस और रिजॉर्ट बना है। इसके अलावा सिरसा रोड व राजगढ़ रोड बाईपास के बीच में गांव ढंढूर की इस जमीन की कीमत करीब 7 से 8 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है। करीब 96 करोड़ रुपये की जमीन के अलावा रिजॉर्ट की कीमत करीब छह करोड़ आंकी जा रही है। इतना ही नहीं, संत नगर में करीब तीन करोड़ का आवास व दुकानें हैं। सोनाली के पास स्कॉर्पियो सहित तीन गाड़ियां हैं। अब इस संपत्ति की इकलौती हकदार उनकी इकलौती बेटी यशोधरा हैं। 

5 दिन से मां की याद में रोए जा रही है सोनाली की बेटी
वहीं यशोधरा के मौसा अमन पूनिया ने बताया कि सोनाली की मौत वाले दिन से ही बेटी सदमें है। वो हर समय गुमसुम सी रहती है, किसी से कोई बात नहीं करती। बस हर पल रोती रहती है। तब से ही उसने खाना- पीना भी छोड़ दिया है। वह मां के साथ जाने की जिद पर अड़ी रहती है। परिजन जब भी उसे कुछ खिलाने की कोशिश करते तो वह रोने लग जाती। सिर्फ प्यास बुझाने के लिए पानी पी रही है। उससे बाहर निकलने में अभी उसे कुछ वक्त लगेगा।

और पढ़ें...

गुरु राखी सावंत ने उर्फी जावेद को बताया अपनी चेली, बोलीं- 'पूरे देश से गालियां खाकर भी बेचारी मेहनत कर रही है'

केआरके की गिरफ्तारी के बाद नाचते नजर आए करन जौहर, दीपिका पादुकोण बोलीं- 'इतना मजा क्यों आ रहा है'

बिकिनी में आलिया को देखकर की अभद्र टिप्पणी, सलमान को बताया भ्रष्ट, इन 10 विवादों के लिए पहचाने जाते हैं केआरके

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.