Hijab Row: Sonam Kapoor ने हिजाब से कर दी सिख पगड़ी की तुलना, बीजेपी नेता ने भड़कते हुए दे डाली ये नसीहत

हिजाब (Hijab Row) को लेकर इन दिनों कर्नाटक समेत पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हिजाब की तुलना सिख पगड़ी से करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) भड़क गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 11:39 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 05:10 PM IST

मुंबई। हिजाब (Hijab Row) को लेकर इन दिनों कर्नाटक समेत पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इस दौरान कई लोग जहां हिजाब के समर्थन में हैं तो वहीं एक धड़ा इसका पुरजोर विरोध भी कर रहा है। बॉलीवुड में भी हिजाब को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। बॉलीवुड में अब तक कंगना रनोट, हेमा मालिनी, शबाना आजमी, रिचा चड्ढा समेत कई सेलेब्रिटी इस मुद्दे पर अपनी बात रख चुके हैं। हाल ही में अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हिजाब की तुलना सिख पगड़ी से करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) भड़क गए हैं।

दरअसल, सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हिजाब विवाद पर अपनी बात रखते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने हिजाब की तुलना सिखों द्वारा पहने जाने वाली पगड़ी से कर दी। सोनम ने सोशल मीडिया पर एक पगड़ी पहने युवक और हिजाब पहनी महिला की तस्वीर शेयर करते हुए पूछा कि पगड़ी पहनना च्वॉइस हो सकता है लेकिन हिजाब नहीं। आखिर क्यों? सोनम की इस पोस्ट पर बीजेपी लीडर मनजिंदर सिंह सिरसा ने अब रिएक्ट किया है। 

Latest Videos

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने सोशल मीडिया पर बेहद विवादित पोस्ट शेयर की है। पहले तो मैं सोनम कपूर को ये बताना चाहूंगा कि इस तरह की विवादित पोस्ट डालकर दो धर्मों को आपस में लड़ाने का काम गलत है। ये जो तुमने दस्तार की तुलना की है, ये सिख के लिए जरूरी है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने जो हमें ये बख्शीश दी है, हर सिख के लिए ये जरूरी है और हमारे शरीर का हिस्सा है, कोई गहना नहीं है।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पर भड़कते हुए सिरसा ने कहा- हिजाब की तुलना पगड़ी से करना बिल्कुल गलत है। सब धर्मों की अपनी मान्यताएं हैं। वो मान्यताएं कायम रहनी चाहिए लेकिन जिस तरह जानबूझकर लोगों को उकसाया जा रहा है, ये बहुत गलत है और मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं। मैं सोनम कपूर को कहना चाहता हूं, कि तुम्हारा काम एक्टिंग करने का है तो तुम अपना काम करो। 

क्या है हिजाब विवाद : 
हिजाब विवाद (Hijab Controversy) की शुरुआत कर्नाटक के उडुपी में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुई। एक स्कूल की 6 लड़कियों ने आरोप लगाया कि हिजाब (Hijab) पहनने के चलते उन्हें क्लास में बैठने की परमिशन नहीं दी गई। कॉलेज प्रशासन ने उनसे कहा कि लड़कियों को स्कूल यूनिफॉर्म में ही आना होगा। इसके बाद ये विवाद कई जिलों में फैल गया। कुछ स्टूडेंट्स ने हिजाब के विरोध में भगवा स्कार्फ बांधकर स्कूल-कॉलेज जाना शुरू कर दिया। इसके बाद एक धड़ा हिजाब समर्थकों की तरफ आ गया तो दूसरा हिजाब विरोधियों की ओर। इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई गई है, जिस पर आज सुनवाई होना है। 

ये भी पढ़ें : 
Pran Birthday: सुकून से चाय पी रहा था ये मशहूर विलेन, दोस्त की बहन देखते ही बोली- गुंडों को घर क्यों ले आते हो
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता