सोनू सूद ने फैन को दिया सरप्राइज, अचानक गए उसके फूड स्टॉल पर टेस्ट किया मंचूरियन

'दबंग' स्टार सोनू सूद अपनी पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं। लॉकडाउन में उन्होंने लाखों लोगों की मदद की। एक्टर ने बिछड़ों को परिवार से मिलाया। ऐसे में उन्होंने शुक्रवार को एक फैन को सरप्राइज दिया। उन्होंने हाल ही में एक रोड फूड स्टॉल का विजिट किया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2020 4:57 AM IST

मुंबई/हैदराबाद. 'दबंग' स्टार सोनू सूद अपनी पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं। लॉकडाउन में उन्होंने लाखों लोगों की मदद की। एक्टर ने बिछड़ों को परिवार से मिलाया। ऐसे में उन्होंने शुक्रवार को एक फैन को सरप्राइज दिया। उन्होंने हाल ही में एक रोड फूड स्टॉल का विजिट किया। एक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मैंने सोशल मीडिया पर अनिल का स्टॉल सेटअप देखा। मैंने फूड स्टॉल पर जाकर पर्सनली टेस्ट किया। मैंने आज ये चांस मिला और मैंने अंडा फ्राइड राइस और मंचूरियन का टेस्ट लिया।' सोनू को देख सरप्राइज्ड हुआ अनिल...

सोनू ने बताया था कि 'स्टॉल का मालिक अनिल सोनू को देख सरप्राइज्ड हो गए।' अनिल ने सोनू सूद के काम की सराहना की। उन्होंने कहा कि 'मैं इनके सोशल वर्क से काफी प्रभावित हूं और जो सर्विस सोनू सूद ने दी। उनसे प्रेरित होकर मैंने सोनू सूद फूड स्टॉल सेटअप लगाया।'

मजदूरों के मसीहा हैं सोनू सूद 

सोनू सूद को उनके काम को लेकर जाना जाता है और वो प्रवासियों, मजदूरों के मसीहा माने जाते हैं। हाल ही में उनका स्टैच्यू बनाकर सम्मानित किया गया। ये स्टैच्यू सिद्धीपेट में है। इसे लेकर एक्टर ने कहा था कि 'मैं सिद्धीपैट के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि लोग उन्हें इतना सारा प्यार दिखा रहे हैं। मैं सिद्धीपेट गांव घूमना चाहता हूं। मैं कॉमन मैन ही हूं, मेरे लिए मंदिर नहीं बल्कि लोगों द्वारा प्यार मिलना चाहिए।' 

यह भी पढ़ें: Shocking: शूटिंग के बीच डैम में नहाने गया था 48 साल का एक्टर, डूबने से हुई मौत

बायोग्राफी को लेकर सोनू सूद ने कही ये बात 

इसके साथ ही सोनू सूद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'मैं कोई मसीहा नहीं' को लेकर कहा कि 'किताब की कहानी प्रेरणा से भरी है और वो लोगों को कोरोना काल में सफलपूर्वक घर भेज सके। इसकी पूरी कहानी इस किताब में पढ़ने के लिए मिलेगी।'

यह भी पढ़ें: 70 साल के रजनीकांत की जल्दी ठीक होने की कमल हासन ने की कामना, किया तमिल में ट्वीट

Share this article
click me!