20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, गरीबों को रोजगार भी दिलाएगा एक्टर

Published : Aug 25, 2020, 07:28 PM IST
20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, गरीबों को रोजगार भी दिलाएगा एक्टर

सार

कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद एक और नेक काम करने जा रहे हैं। सोनू सूद जल्द ही नोएडा में 20 हजार प्रवासी मजदूरों के रहने का इंतजाम करने वाले हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है। 

मुंबई। कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद एक और नेक काम करने जा रहे हैं। सोनू सूद जल्द ही नोएडा में 20 हजार प्रवासी मजदूरों के रहने का इंतजाम करने वाले हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है। सोनू सूद ने यह भी कहा है कि उनकी पहल ‘प्रवासी रोजगार’ के तहत कई मजदूरों को नोएडा की कपड़ा मिलों में रोजगार भी दिलाया गया है। बाकी मजदूरों के लिए रोजगार के इंतजाम किए जा रह हैं। 

 

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, मुझे खुशी है कि अब 20,000 प्रवासी मजदूरों के रहने की व्यवस्था कर रहा हूं। इन मजदूरों को प्रवासी रोजगार के तहत नोएडा के कपड़ा कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है। सोनू ने आगे लिखा, एनएईसी अध्यक्ष ललित ठकराल की मदद से हम सब मिलकर 24 घंटे 'प्रवासी रोजगार' के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि सोनू ने देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार हासिल करने में मदद के लिए हाल ही में एक ऐप भी जारी किया था। 

बता दें कि कोरोना लॉकडाउन में सोनू सूद ने यूपी, महाराष्ट्र, केरल, उड़ीसा, झारखंड और बिहार के 25 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का इंतजाम किया था। इसके लिए सोनू ने न केवल बस और ट्रेनों का इंतजाम किया, बल्कि मजदूरों के खाने-पीने की भी व्यवस्था थी। इसके अलावा सोनू सूद समय-समय पर कई लोगों की मदद कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले सोनू ने आंध्रप्रदेश के एक गरीब किसान के घर नया ट्रैक्टर भिजवाया था। दरअसल, यह किसान अपनी बेटियों को हल में लगाकर खेत जोत रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद सोनू ने उनकी मदद की थी। 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?