बिहार के लोगों से पुराना याराना है सोनू सूद का, यूजर ने किया सवाल तो एक्टर ने दिया जवाब

Published : Jun 02, 2020, 01:15 PM IST
बिहार के लोगों से पुराना याराना है सोनू सूद का, यूजर ने किया सवाल तो एक्टर ने दिया जवाब

सार

कोरोना वायरस की इस महामारी में सरकार ने लॉकडाउन लागू किया हुआ है। हालांकि, अब काफी हद तक लॉकडाउन से राहत मिल चुकी है। लॉकडाउन में इसका सीधा असर प्रवासी मजदूरों और गरीबों पर देखने के लिए मिला था। ऐसे में लोग अपने घरों की ओर पैदल ही जाने को मजबूर थे क्योंकि लॉकडाउन में परिवहन को रोक दिया था।

मुंबई. कोरोना वायरस की इस महामारी में सरकार ने लॉकडाउन लागू किया हुआ है। हालांकि, अब काफी हद तक लॉकडाउन से राहत मिल चुकी है। लॉकडाउन में इसका सीधा असर प्रवासी मजदूरों और गरीबों पर देखने के लिए मिला था। ऐसे में लोग अपने घरों की ओर पैदल ही जाने को मजबूर थे क्योंकि लॉकडाउन में परिवहन को रोक दिया था। इस बीच सोनू सूद ने उनकी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया और बसों से लोगों को उनके घर भिजवाया, इतना ही नहीं उनके लिए फ्री में खाने तक की व्यवस्था एक्टर ने ही की। लोग उनकी जमकर तरीफ कर रहे हैं। 

शख्स ने सोनू सूद से किया सवाल

सोनू सूद लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से जुड़े हुए हैं और लोगों को जवाब दे रहे हैं। इस बीच कई ऐसे ट्वीट्स भी सामने आ रहे हैं, जिनपर सोनू ने काफी दिलचस्प जवाब दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पटना में मेरे पड़ोस में रहने वाले ध्रुव अंकल ने बताया कि सोनू सूद नागपुर के इंजिनियरिंग कॉलेज में उनके क्लासमेट रहे हैं। क्या यह बात सच है?' इसके जवाब में सोनू ने लिखा, 'हां, यह सच है और वह मेरे बेस्ट फ्रेंड्स में से एक हैं। बिहारी लोगों से मेरा बहुत पुराना याराना है।'

 

महिला ने भी शेयर किया वीडियो 

इसी तरह सोनू की मदद से अपने घर पहुंचे एक यूजर ने अपनी मां का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सोनू को शुक्रिया बोल रही हैं। इस वीडियो के जवाब में उन्होंने लिखा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक मां को उसके बेटे से मिलवा पाया। किस्मत रही तो कभी आपके घर आकर खाना जरूर खाऊंगा।'

बता दें कि सोनू ने प्रवासी मजदूरों को बसों और ट्रेनों से रवाना करने के अलावा हाल में केरल के एर्णाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर पहुंचाया है। सोनू के इस काम की तारीफ आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने भी की है।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड