साइकिल पर अंडा-ब्रेड बेचने निकले सोनू सूद, दे रहे जबरदस्त ऑफर्स भी, इस काम का लेंगे एक्स्ट्रा चार्ज

Published : Jun 24, 2021, 09:56 AM IST
साइकिल पर अंडा-ब्रेड बेचने निकले सोनू सूद, दे रहे जबरदस्त ऑफर्स भी, इस काम का लेंगे एक्स्ट्रा चार्ज

सार

सोनू सूद का एक नया वीडियो सामने आया है ज‍िसमें वे खुद का सुपर‍मार्केट  खोलने की जानकारी लोगों को देते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस सुपरमार्केट में जबरदस्‍त ऑफर भी द‍िया है। वे 10 अंडों के साथ एक ब्रेड फ्री में दे रहे हैं। 

मुंबई. कोरोना महामारी में लोगों के बीच मसीहा बनकर आए सोनू सूद (Sonu Sood) ने अब तक हजारों लोगों की मदद कर चुके है। जो भी मदद मांगेन उनके पास आया उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की । इसी बीच सोनू का एक नया वीडियो सामने आया है ज‍िसमें वे खुद का सुपर‍मार्केट  खोलने की जानकारी लोगों को देते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस सुपरमार्केट में जबरदस्‍त ऑफर भी द‍िया है। वे 10 अंडों के साथ एक ब्रेड फ्री में दे रहे हैं। उन्होंने इस सुपरमार्केट का नाम सोनू सूद की सुपरमार्केट रखा है।


शेयर किया वीडियो
सोनू ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, ज‍िसमें वे साइक‍िल पर बैठे नजर आ रहे हैं। वे बोल रहे हैं- कौन बोलता है मॉल बंद हो गए हैं, सबसे ज्‍यादा इंपॉर्टेंट और महंगी सुपरमार्केट रेडी है। ये देख‍िए, सबकुछ है मेरे पास। अंडा है जो इस समय 6 रुपए का है, ब्रेड है बड़ी वाली जो 40 रुपए की है, छोटी वाली 22 की है, पाव है, रस्‍क है, कुछ बिस्‍किट भी हैं। ज‍िसको भी चाहिए, आगे आइए.. जल्‍दी से जल्‍दी मुझे ऑर्डर कीज‍िए, अब मेरी ड‍िलेवरी का टाइम हो गया है और हां.. ड‍िलीवरी के एक्‍स्‍ट्रा चार्ज हैं। म‍िलते हैं बॉस, सोनू सूद की सुपरमार्केट, एकदम हि‍ट है बॉस। 


सोनू सूद का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही कई फिल्मों में नजर आएंगे। आखिरी बार वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में विलेन के रोल में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज हैं। इस फिल्म से मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा सोनू कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।
 

PREV

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 3 Collection: धुरंधर के सामने जमकर डटी धर्मेंद्र की फिल्म, जानिए कमाई
2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल